
नड्डा के बयान पर भड़के खड़गे
जनता मोदी सरकार की करनी को भुगत रही है- खड़गे
खड़गे ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष ने राहुल गांधी को एंटी नेशनल बोलकर कांग्रेस पर प्रहार किया है जबकि उन्हें मालूम होना चाहिए कि उनकी पार्टी का देश की आजादी में कोई योगदान नहीं रहा है। वह खुद देशद्रोही हैं और अब दूसरों को देशद्रोही बोल रहे हैं।
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी नेता राहुल गांधी को देशद्रोही कहने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जे पी नड्डा को आड़े हाथ लेते हुए शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी के लोग देशद्रोही हैं ,वह अब दूसरों को एंटी नेशनल कह रहे हैं।
खड़गे ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष ने राहुल गांधी को एंटी नेशनल बोलकर कांग्रेस पर प्रहार किया है जबकि उन्हें मालूम होना चाहिए कि उनकी पार्टी का देश की आजादी में कोई योगदान नहीं रहा है। वह खुद देशद्रोही हैं और अब दूसरों को देशद्रोही बोल रहे हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा खुद ही वो पहले से एंटी नेशनल हैं। आजादी के वक्त भी देश को आजादी दिलाने के आंदोलन में उन्होंने पार्टिसिपेट नहीं किया। जो खुद एंटी नेशनल है वो औरों को एंटी नेशनल बोल रहे हैं। क्योंकि उनके पास जनता की समस्याओं का कोई जवाब नहीं है।
उन्होंने कहा ,आज जनता मोदी सरकार की करनी को भुगत रही है। देश में बेरोजगारी चरम पर है और महंगाई आसमान छू रही है, उसका कोई जवाब नहीं है। अडानी का मामला हम सब के सामने आया है, उसका जवाब क्यों नहीं देते। अडानी को बचाने के लिए सरकार इधर उधर की सारी बातें कर रही है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List