तकनीक की कमी बनी हार का कारण 

10 विकेट की हार के बाद कप्तान ने कहा

तकनीक की कमी बनी हार का कारण 

रोहित ने मैच के बाद कहा, अगर आप एक मैच हारते हैं तो वह बेहद निराशाजनक होता है। हमने बल्लेबाजी में तकनीक पर अमल नहीं किया और पर्याप्त रन बनाने में असफल रहे।

विशाखापटनम।  भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आस्ट्रेलिया के हाथों मिली 10 विकेट की निराशाजनक हार के बाद शनिवार को कहा कि बल्लेबाजों का तकनीक पर अमल न करना इस पराजय का कारण बना।  रोहित ने मैच के बाद कहा, अगर आप एक मैच हारते हैं तो वह बेहद निराशाजनक होता है। हमने बल्लेबाजी में तकनीक पर अमल नहीं किया और पर्याप्त रन बनाने में असफल रहे। यह पिच 117 रन बनाने वाली नहीं थी। रोहित ने कहा, पहले ओवर में शुभमन का विकेट गिरने के बाद मैंने और विराट ने 30-35 रन जोड़े मगर उसके बाद मैंने अपना विकेट गंवा दिया। स्टार्क एक शानदार गेंदबाज है और वह लंबे समय से आस्ट्रेलिया के लिये ऐसा कर रहा है। उसने अपनी क्षमता के अनुसार गेंदबाजी करते हुए नई गेंद को स्विंग करवाया। इसके बाद मिचेल मार्श और ट्रैविस हेड ने विस्फोटक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।  भारतीय कप्तान ने कहा, जब पावर हिटिंग की बात आती है तो मार्श को शीर्ष खिलाड़ियों में रखा जाना चाहिये। जब पावर हिटिंग की बात आती है तो निश्चित रूप से वह शीर्ष तीन या चार बल्लेबाजों में से एक है।  

Post Comment

Comment List

Latest News