जिला बनाने की मांग: सुजानगढ़ में बंद रहे बाजार, मालपुरा बंद की तैयारी

426 दिनों से धरना जारी

जिला बनाने की मांग: सुजानगढ़ में बंद रहे बाजार, मालपुरा बंद की तैयारी

पिछले 426 दिनों से उपखण्ड कार्यालय के सामने जिला बनाने की मांग को लेकर धरना जारी है। वहीं छापर तिराहा, बोबासर पुलिया सात दिनों तक जाम करने के बाद जनहित संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने बस स्टैण्ड पर आंदोलन करते हुए धरना दिया। 

न्यूज सर्विस/नवज्योति, सुजानगढ़/ मालपुरा। जिला बनाने की मांग को लेकर सुजानगढ़ में लगातार बाजार बंद है और प्रदर्शन चल रहे हैं। वहीं टोंक के मालपुरा में बाजार बंद करने की तैयारी शुरू हो गई है। सुजानगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर शनिवार को शहर के बाजार बंद रहे। घण्टाघर, बस स्टैण्ड, लाडनूं रोड़, भोजलाई चौराहा सहित क्षेत्र के पूर्णतया बाजार जिला बनाने की मांग को लेकर बंद रहे। व्यापारियों ने बंद रखकर उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिये व्यापारियों ने लिखा है कि पिछले आठ दिनों से शहर के बाजार बंद है। सुजानगढ़ जिले को लेकर सभी मापदंड पूरे करता है। 19 नए जिलों की घोषणा में सुजानगढ़ को जिला नहीं बनाने से क्षेत्र के लोग काफी दिनों से आंदोलित है। 

426 दिनों से धरना जारी:
पिछले 426 दिनों से उपखण्ड कार्यालय के सामने जिला बनाने की मांग को लेकर धरना जारी है। वहीं छापर तिराहा, बोबासर पुलिया सात दिनों तक जाम करने के बाद जनहित संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने बस स्टैण्ड पर आंदोलन करते हुए धरना दिया। 

28 से मालपुरा बंद की घोषणा:
मालपुरा को जिला बनाने की मांग को लेकर चल रहा घमासान अब परवान पर पहुंच चुका है जिसमें पुरजोर तरीकों से मालपुरा को जिला बनाए जाने की मांग की जा रही है। जिला बनाने को लेकर किए जा रहे प्रयासों में धरना, प्रदर्शन, अनशन, हस्ताक्षर अभियान, पैदल मार्च, कैंडल मार्च, खून से पत्र लिखे जाने, सहित कोर कमेटी का गठन किया जाकर मुख्यमंत्री को वनस्थली में ज्ञापन सौंपकर मांग से अवगत करवाया जा चुका है। विजयवर्गीय सेवा सदन में आयोजित कोर कमेटी की बैठक में महिलाओं-पुरूषों सहित युवाओं के हुजूम ने एक स्वर में मालपुरा के साथ होने वाले भेदभाव के प्रति विरोध में एकजुट होने का संकल्प लिया है। कोर कमेटी व व्यापारियों के बीच विस्तृत वार्ता सम्पन्न होने के बाद व्यापारियों ने भी इस आंदोलन में सहयोग करते हुए अपना समर्थन व्यक्त किया है। इसी क्रम में 28 व 29 मार्च को सम्पूर्ण मालपुरा बंद का आह्वान किया गया है।

Tags:

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया कि सरकार के मंत्री ही संसद की कार्यवाही बाधित कर रहे हैं।...
मोदी पर विवादित नारा लगाने वाली मंजुलता मीना अपने बयान पर कायम, कहा- मैंने कोई गलत बयान नहीं दिया
जेडीए द्वारा 16 से 24 दिसंबर तक होगा शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 का आयोजन, लंबित मामलों का होगा निस्तारण
आम आदमी की जेब पर फिर पड़ेगी की महंगाई की मार, थोक मुद्रास्फीति की दर लगातार दूसरे महीने शून्य से नीचे
जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, बिना नंबर की क्रेटा कार व 49 हजार नकद बरामद
दरभंगा से लगातार हैं 6 बार के विधायक संजय सरावगी बने बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, जिम्मेदारी मिलते ही दिया संगठन को मजबूत करने का संदेश
कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल, एक दिवसीय विशेष सत्र की रणनीति पर होगी चर्चा