1.png)
भाजपा के टूलकिट के बयान पर कांग्रेस ने किया पलटवार
भाजपा ने कांग्रेस पर कोरोना महामारी के दौरान देशवासियों में भ्रम फैलाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया है।
नई दिल्ली। भाजपा ने कांग्रेस पर कोरोना महामारी के दौरान देशवासियों में भ्रम फैलाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने टूलकिट का हवाला देते हुए कहा कि कोरोना के समय देश महामारी से लड़ रहा है। कांग्रेस ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए भारत को विश्व में अपमानित करने की कोशिश की है।
पात्रा के इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव गौड़ा ने टूलकिट से जुड़े भाजपा के दावे को लेकर केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी पर फर्जी टूलकिट को प्रचारित करने का आरोप लगाया। गौड़ा ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ कांग्रेस जालसाजी की एफआईआर दर्ज कराएगी। कोरोना के समय भाजपा जालसाजी कर रही है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List