प्रदेश में कोरोना: जयपुर सहित अधिकांश जिलों में नए केसों में कमी, मौतें भी कम, संक्रमण दर 18.40 फीसदी

प्रदेश में कोरोना: जयपुर सहित अधिकांश जिलों में नए केसों में कमी, मौतें भी कम, संक्रमण दर 18.40 फीसदी

राजस्थान में कोरोना के मरीजों की संख्या गुरुवार को 8 हजार से भी कम हो गई है। नए केस 7680 आए हैं। राहत यह है कि पिछले दस दिनों से नए मरीजों के मुकाबले रिकवरी ज्यादा होने के चलते इस समयावधि में एक्टिव केसों की संख्या जो 203017 थी, वह अब घटकर 143974 रह गई है, यानि 59043 एक्टिव केस घटे हैं।

जयपुर। राजस्थान में कोरोना के मरीजों की संख्या गुरुवार को 8 हजार से भी कम हो गई है। नए केस 7680 आए हैं। राहत यह है कि पिछले दस दिनों से नए मरीजों के मुकाबले रिकवरी ज्यादा होने के चलते इस समयावधि में एक्टिव केसों की संख्या जो 203017 थी, वह अब घटकर 143974 रह गई है, यानि 59043 एक्टिव केस घटे हैं। गुरुवार को मरीजों के मुकाबले दोगुने से ज्यादा 16705 की रिकवरी हुई है। प्रदेश में अगर मरीजों के कम होने का ट्रेंड यही रहा और रिकवरी यूं ही बरकरार रही तो आगामी 15 दिन में राजस्थान में एक्टिव केसों की संख्या 25 हजार के अंदर आने की उम्मीद बंधी है। गुरुवार को प्रदेश में जयपुर सहित राजस्थान के हर जिले में कोरोना के नए केसों में कमी आई है। मौतें भी मई में पहली बार कम होकर 127 को हुई है, लेकिन संक्रमण दर प्रदेश में कम नहीं हो रही। जांचें गुरूवार को पचास हजार से भी कम 41724 हुई, लेकिन संक्रमण दर 18.40 फीसदी रही। यह कम होने पर प्रदेश में कोरोना के मंडराते संकट के बादल छंटेंगे।

जयपुर में गुरुवार को नए केस 1516 आए हैं। संक्रमण दर यहां अभी 18 फीसदी है। जोधपुर में 601, बीकानेर में 453 नए केस हैं। वहीं सीकर, कोटा, उदयपुर, गंगानगर, अलवर में 450 से कम लेकिन 300 से अधिक केस हैं। वहीं जैसलमेर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, भरतपुर, चूरू, झालावाड़, पाली, दौसा, चित्तौडगढ़ में 300 से कम लेकिन 150 से ज्यादा केस हैं। राजसंमद, अजमेर, उूंगरपुर, नागौर, भीलवाड़ा में 150 से कम और 100 से ज्यादा केस हैं। इसके अलावा शेष जिलों में 100 से कम नए केस आए हैं। करौली, धौलपुर, जालौर में 50 से कम नए पॉजिटिव मरीज आए हैं। जालौर में न्यूनतम 13 ही नए संक्रमित सामने आए हैं।

किस जिले में कितनी मौतें
जयपुर में 21, जोधपुर में 10, उदयपुर-बीकानेर में 9, झालावाड़ में 7, हनुमानगढ़-अलवर-पाली में 6-6, डूंगरपुर-गंगानगर-सीकर- अजमेर में 4-4, बूंदी-चित्तौड़गढ़-चूरु-झुंझुनूं-भरतपुर-भीलवाड़ा-कोटा-प्रतापगढ़ में 3-3, राजसमंद-सवाईमाधोपुर-धौलपुर-बांसवाड़ा-नागौर -बारां में 2-2, दौसा में 1 मौत हुई।

किस जिले में कितने नए रोगी
जयपुर में 1517, जोधपुर में 601, बीकानेर में 453, सीकर-कोटा में 427-427, उदयपुर में 401,  गंगानगर में 302, अलवर-बाड़मेर में 301-301, जैसलमेर  में 274, हनुमानगढ़ में 250, झुंझुनूं में 202, भरतपुर में 194, चूरू में 178, झालावाड़ में 176, पाली में 172, दौसा में 167, चित्तौड़गढ़ में 156, राजसमंद में 145, अजमेर में 134, डूंगरपुर में 126, नागौर में 111, भीलवाड़ा में 104, प्रतापगढ़ में 82, बांसवाड़ा में 76, सिरोही में 71, बूंदी में 68, बारां में 67, सवाईमाधोपुर में 60, टोंक में 52, करौली में 49, धौलपुर में 23, जालोर में 13 संक्रमित आए है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

कम वोटिंग से राजनीति दलों में मंथन का दौर शुरू, दूसरे चरण की 13 सीटों को लेकर रणनीति बनाने में जुटे कम वोटिंग से राजनीति दलों में मंथन का दौर शुरू, दूसरे चरण की 13 सीटों को लेकर रणनीति बनाने में जुटे
ऐसे में इस बार पहले चरण की सीटों पर कम वोटिंग ने भाजपा को सोचने पर मजबूर कर दिया है।...
भारत में नहीं चाहिए 2 तरह के जवान, इंडिया की सरकार बनने पर अग्निवीर योजना को करेंगे समाप्त : राहुल
बड़े अंतर से हारेंगे अशोक गहलोत के बेटे चुनाव, मोदी की झोली में जा रही है सभी सीटें : अमित 
किडनी ट्रांसप्लांट के बाद मरीज की मौत, फोर्टिस अस्पताल में प्रदर्शन
इंडिया समूह को पहले चरण में लोगों ने पूरी तरह किया खारिज : मोदी
प्रतिबंध के बावजूद नौलाइयों में आग लगा रहे किसान
लाइसेंस मामले में झालावाड़, अवैध हथियार रखने में कोटा है अव्वल