7680 New Patient Found In 24 Hours
राजस्थान  जयपुर 

प्रदेश में कोरोना: जयपुर सहित अधिकांश जिलों में नए केसों में कमी, मौतें भी कम, संक्रमण दर 18.40 फीसदी

प्रदेश में कोरोना: जयपुर सहित अधिकांश जिलों में नए केसों में कमी, मौतें भी कम, संक्रमण दर 18.40 फीसदी राजस्थान में कोरोना के मरीजों की संख्या गुरुवार को 8 हजार से भी कम हो गई है। नए केस 7680 आए हैं। राहत यह है कि पिछले दस दिनों से नए मरीजों के मुकाबले रिकवरी ज्यादा होने के चलते इस समयावधि में एक्टिव केसों की संख्या जो 203017 थी, वह अब घटकर 143974 रह गई है, यानि 59043 एक्टिव केस घटे हैं।
Read More...

Advertisement