हेमाराम चौधरी के इस्तीफे पर बोले सचिन पायलट, वरिष्ठ विधायक का इस्तीफा देना चिंता का विषय
वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी के इस्तीफे पर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने बयान दिया है। पायलट ने कहा कि हेमाराम चौधरी का इस्तीफा देना चिंता का विषय है।
जयपुर। वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी इस्तीफे को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने बयान दिया। पायलट ने कहा हेमाराम चौधरी का इस्तीफा चिंता का विषय है। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए पायलट ने कहा कि हेमाराम चौधरी प्रदेश के सबसे वरिष्ठ और ईमानदार विधायक हैं। उनके जैसी सादगी और ईमानदारी के जैसा कोई दूसरा नेता नहीं है। वह नेता प्रतिपक्ष, कैबिनेट मंत्री और 6 बार के विधायक रहे हैं। उन्होंने अपनी मेहनत से पार्टी को सींचा है। उनका इस्तीफा देना चिंता का विषय है। इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को याद करते हुए पायलट ने कहा कि आज राजीव गांधी की पुण्यतिथि है। देश आज राजीव गांधी को याद कर रहा है, बहुत कम समय में उन्होंने अपनी प्रशासनिक छाप छोड़ी है।
Comment List