बीस दिन पूर्व किया था शादी से इंकार, अब खुद को ब्लेड से काटा

एसएमएस अस्पताल में  हालत नाजुक

बीस दिन पूर्व किया था शादी से इंकार, अब खुद को ब्लेड से काटा

सूत्रों ने बताया कि परिजनों द्वारा समाज में अपमान होने पर युवक के साथ मारपीट की गई। इस वजह से उसने ये कदम उठाया।

न्यूज सर्विस/ नवज्योति, मण्डावर। दौसा जिले के नांगल मीणा गांव में बीस दिन पूर्व बरात लेकर आए दूल्हे ने दुल्हन से शादी इंकार करने और प्रेमिका के साथ शादी करने की जिद पकड़ने पर दुल्हन पक्ष के घर चले ड्रामे के 13 दिन बाद युवक ने ब्लेड से अपनी गर्दन सहित शरीर में जगह ब्लेड से वार कर आत्महत्या का प्रयास किया है। घायल युवक को परिजनों ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। सूत्रों ने बताया कि एक मई को नांगल मीणा गांव में बैजुपाड़ा थाना क्षेत्र के झूथाहेड़ा गांव से बारात लेकर आए दूल्हे विजेंद्र पुत्र कैलाश मीणा ने सात दिन पूर्व अपने गांव में मकान के पीछे जाकर पहले ब्लेड से दोनों पैरों, दोनों हाथों, पीठ के साथ शरीर पर अन्य लगह ब्लेड से चीर लिया। पूरे शरीर में पचास से अधिक जगह से काटने के बाद गर्दन को काट डाला। कुछ देर बाद परिजनों को युवक गंभीर अवस्था में मकान के पीछे पड़ा दिखाई दिया। परिजनों ने उसे सवाईमानसिंह अस्पताल जयपुर में भर्ती कराया। जहां करीब पांच घण्टे ऑपरेशन के बाद चिकिसक युवक की जान बचा पाए। मामले में बैजुपाड़ा थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि युवक विजेन्द्र मीणा की ओर से शादी नहीं करने का मामला मण्डावर पुलिस थाना क्षेत्र का है, उनको ही मामले की जानकारी होगी। 

कयास: क्यों किया आत्महत्या का प्रयास
सूत्रों ने बताया कि एक मई को युवक के नांगल मीणा गांव में शादी करने से इनकार करने के बाद परिजनों ने लड़की पक्ष से मांफी मांगी। जिसके बाद समाज के पंच-पटेलों ने दोनों पक्षों का बिठाकर आपस में समझौता करा युवक और उसके परिजनों को छोड़ दिया। सूत्रों ने बताया कि परिजनों द्वारा समाज में अपमान होने पर युवक के साथ मारपीट की गई। इस वजह से उसने ये कदम उठाया। लोग कयास लगा रहे कि युवक को दूसरी लड़की ने भी शादी करने से इनकार कर दिया बताया। 

Tags: Suicide

Post Comment

Comment List

Latest News

फिल्म जिगरा में जोरदार एक्शन करती नजर आयेंगी आलिया भट्ट फिल्म जिगरा में जोरदार एक्शन करती नजर आयेंगी आलिया भट्ट
बताया जा रहा कि फिल्म जिगरा में आलिया का एक्शन रियलिस्टिक लगे इसके उन्होंने शूटिंग से पहले काफी बास्केटबॉल खेला...
किर्गिस्तान में इन्फ्लुएंजा ए- एच3एन2 के मामले आए सामने
दिया कुमारी ने गोगामेड़ी हत्याकांड़ की उच्च स्तरीय जांच की मांग की
रायपुर: मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं लोग
जियाहेड़ी-डोबरली सड़क मार्ग पर मंडरा रहा हादसों का खतरा
कश्मीर में सत्तर वर्षों तक जिनके साथ अन्याय हुआ अब उनको मिलेगा न्याय : शाह
तूफान के प्रभाव से निपटने को चेन्नई का दिए गए चार हजार करोड़ रूपये:स्टालिन