समाज आगे बढ़ेंगे तो देश नई ऊंचाइयां छुएगा : ओम बिरला
कुमावत महापंचायत में लोकसभा अध्यक्ष ने किया बेटियों को शिक्षित करने आह्वान
उन्होंने कहा कि भारत की वैभवशाली कला व संस्कृति को सहेजने और समृद्ध बनाने में समाजबंधुओं का अतुलनीय योगदान है।
जयपुर। समाज की महापंचायत जैसे आयोजनों में समाज के बुनियादी विषयों पर चर्चा के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति के कल्याण के लिए सामूहिकता से कार्ययोजना भी बनाई जानी चाहिए। सार्थक और सकारात्मक सामूहिक निर्णयों से समाज आगे बढ़ेंगे तो निश्चित तौर पर देश भी नई ऊंचाइयों को छुएगा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को यह बातें कुमावत महापंचायत में कही। एक दिवसीय दौरे पर रविवार को जयपुर आए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित कुमावत महापंचायत में विरासत के संरक्षण-संवर्धन में कुमावत समाज के योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि भारत की वैभवशाली कला व संस्कृति को सहेजने और समृद्ध बनाने में समाजबंधुओं का अतुलनीय योगदान है। उनकी सृजनात्मकता का ही परिणाम है कि देश-विदेश से पर्यटक यहां का शिल्प और मूर्ति कला देखने आते हैं। उन्होंने कहा कि बदलते समय के साथ समाज अब अपनी गौरवशाली विरासत को संरक्षित करते हुए अपनी कला को आगे बढ़ाने में आधुनिक तकनीक का भी समावेश करे। इससे वे अपनी कला को और निखार पाएंगे। कुमावत समाज को सामाजिक-राजनीतिक रूप से आगे आने के लिए भी प्रयास करने चाहिए। इसके लिए आवश्यक है कि शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों तक भावी पीढ़ी विशेष तौर पर बेटियों में शिक्षा और संस्कारों को बढ़ावा दे। कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष के ओएसडी राजीव दत्ता भी उपस्थित रहे। इस अवसर बिरला को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List