कूनो राष्ट्रीय उद्यान में शावक की मौत

दो माह के अंतराल में 4 चीतों की मौत

कूनो राष्ट्रीय उद्यान में शावक की मौत

मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के श्योपुर जिले में स्थित कूनो राष्ट्रीय उद्यान में आज दोपहर एक चीते के एक शावक की मौत हो गयी

मुरैना। मध्य प्रदेश के चंबल संभाग के श्योपुर जिले में स्थित कूनो राष्ट्रीय उद्यान में आज दोपहर एक चीते के एक शावक की मौत हो गयी। यह शावक कूनो पार्क प्रबंधन की मॉनिटरिंग के दौरान बीमार मिला था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ जसवीर सिंह चौहान ने इसकी पुष्टि की है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार नामीबिया से लाई गई मादा चीता ज्वाला (सियाया) ने बीते 24 मार्च को ही पार्क में 4 शावकों को जन्म दिया था। अब पार्क में अब कुल 17 चीते और 3 शावक बचे हैं। पिछले साल से अब तक 3 चीतों और एक शावक की मौत हो चुकी है। सूत्रों के अनुसार कूनो राष्ट्रीय उद्यान में बीते दो माह के अंतराल में 3 चीतों की मौत के चलते मायूसी छाई हुई थी। इसी बीच सियाया (ज्वाला) ने बीती 24 मार्च को 4 शावकों को जन्म दिया था। मदर्स डे पर चारों शावक अपनी मां संग अठखेलियां करते नजर आए थे। इन तस्वीरों ने कूनो प्रबंधन से लेकर केंद्र सरकार तक को राहत पहुंचाई। मगर अब एक शावक की मौत ने प्रबंधन को चिंता में डाल दिया है।

Post Comment

Comment List

Latest News

शुरू होने से पहले ही एमए एमएससी पर लगा ब्रेक शुरू होने से पहले ही एमए एमएससी पर लगा ब्रेक
विद्यार्थियों को अगले सत्र 2025-26 तक करना होगा इंतजार ।
झारखंड की बेटियों को कैंसर से बचाएगी हेमंत सरकार, मुख्यमंत्री के निर्देश पर योजना का प्रस्ताव तैयार
अपनी उपलब्धियों पर विभाग करेगा सहकार गैलेरी विकसित
साल के अंतिम सोमवार को ताड़केश्वर महादेव मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
विधानसभा का सत्र जनवरी के आखिरी सप्ताह में मंत्रियों की कमेटी राज्यपाल के अभिभाषण को देगी अंतिम रूप
झोटवाड़ा व्यापार मंडल की सांकेतिक भूख हड़ताल
परवन सिंचाई परियोजना की सीएमओ को हर माह भेजनी होगी रिपोर्ट, धीमी गति को लेकर सांसद ने जताई थी नाराजगी