
हथियार की नोक पर लूटने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार
जेब से 4500 रुपए और मोबाइल छीन लिया
जांच में सामने आया कि आरोपी सुनसान जगहों पर घूमकर रात में आने जाने वाले लोगों के साथ मारपीट कर रुपए छीनते हैं।
जयपुर। रामनगरिया थाना पुलिस ने मंगलवार को हथियार की नोक पर लूटने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने के साथ ही दो नाबालिगों को निरुद्ध किया है। गिरफ्तार आरोपी नाहर सिंह (20) सपोटरा करौली हाल जगतपुरा, बृजलाल उर्फ गोलू (19) सपोटरा करौली और दीपक शर्मा (18) थानागाजी अलवर हाल जगतपुरा का रहने वाला है। पुलिस उपायुक्त पूर्व ज्ञानचंद यादव ने बताया कि 21 मई, 2023 को परिवादी कैलाश सिंह ने रिपोर्ट दी कि वह 21 मई, 2023 की रात दो बजे बाइक से घर आ रहा था। सीबीआई फाटक के पास आधा दर्जन युवकों ने रोककर उसके साथ मारपीट की। आरोपी ने उसके सिर में देसी कट्टे की मारी। हथियार की नोक पर मेरी जेब से 4500 रुपए और मोबाइल छीन लिया। इस पर पुलिस ने जांच कर तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर दो नाबालिगों को निरुद्ध किया। जांच में सामने आया कि आरोपी सुनसान जगहों पर घूमकर रात में आने जाने वाले लोगों के साथ मारपीट कर रुपए छीनते हैं।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List