चोरों की पौ बारह: नौ थाना इलाके में 10 जगह से चुराई नकदी-जेवर

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

चोरों की पौ बारह: नौ थाना इलाके में 10 जगह से चुराई नकदी-जेवर

जयपुर। कमिश्नरेट के नौ थाना इलाके में चोरों ने 10 जगह ताले तोड़कर नकदी-जेवर चोरी कर लिए। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर चोरों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी और पूर्व में चालानशुदा अपराधियों का रिकॉर्ड खंगाल रही है।

 जवाहर नगर इलाके में चोरों ने सेक्टर-4 स्थित मकान के ताले तोड़कर नकदी व जेवर चोरी कर लिए। पीड़ित दीपेंद्र पाल माखन ने रिपोर्ट दी कि चोर 48 हजार रुपए व सोने-चांदी के जेवर ले गए। मालवीय नगर इलाके में चोरों ने इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी मॉडल टाउन स्थित मकान के ताले तोड़कर नकदी व जेवर चुरा लिए। पीड़ित सीताराम ने गुरुवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज दी है। करणी विहार इलाके में शालीमार बाग विस्तार हीरापुरा स्थित मकान के ताले तोड़कर चोर नकदी व जेवर ले गए। पीड़ित सुरेश कुमार शर्मा ने रिपोर्ट दी कि उसकी बहन का परिवार शादी में गया था। इस दौरान चोर 40 हजार रुपए और लाखों के जेवर ले गए। भट्टा बस्ती इलाके में चोरों ने हाउसिंग बोर्ड स्थित मकान के ताले तोड़कर नकदी व जेवर चुरा लिए। पीड़ित टिंकू माल चंदानी ने रिपोर्ट दी कि वह रात एक बजे परिवार सहित जागरण में गया था। अलसुबह चार बजे जब लौटा तो मकान के ताले टूटे मिले।


जयसिंहपुरा खोर इलाके में चोरों ने बागवालों की ढाणी स्थित एक मकान के ताले तोड़कर 49 हजार रुपए व सोने-चांदी के जेवर चोरी कर लिए। पीड़ित किशोर खेराजानी ने गुरुवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज दी। सांगानेर सदर इलाके में चोरों ने राधा स्वमी नगर में एक मकान के ताले तोड़कर नकदी व जेवर चुरा लिए। पीड़ित अनिल कुमार गहलोत ने गुरुवार को सांगानेर सदर थाने में रिपोर्ट दी है। मुहाना इलाके में चोरों ने नारायण सरोवर में एक मकान के ताले तोड़कर नकदी-जेवरात चोरी कर लिए। पीड़ित तन्मय कोठीवाल ने गुरुवार को रिपोर्ट दी कि वह परिवार सहित बाहर गए थे। चोरों ने घर से अलमारी से नकदी व जेवर चोरी कर लिए। मुहाना इलाके में चोर प्रजापति विहार में मकान के ताले तोड़कर नकदी व जेवर ले गए। पीड़ित रघुनाथ सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। कोतवाली इलाके में चोरों ने चौड़ा रास्ता स्थित एक दुकान के ताले तोड़कर 70 हजार रुपए चोरी कर लिए। पीड़ित दुकानदार कलावतों की गली निवासी गोविंद पोसवाल ने गुरुवार को कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है। रामनगरिया इलाके में चोर ज्ञान विहार स्थित एक मकान से दो लैपटॉप ले गए। पीड़ित आलोक कुमार ने रिपोर्ट दी है।

Post Comment

Comment List

Latest News

शुरू होने से पहले ही एमए एमएससी पर लगा ब्रेक शुरू होने से पहले ही एमए एमएससी पर लगा ब्रेक
विद्यार्थियों को अगले सत्र 2025-26 तक करना होगा इंतजार ।
झारखंड की बेटियों को कैंसर से बचाएगी हेमंत सरकार, मुख्यमंत्री के निर्देश पर योजना का प्रस्ताव तैयार
अपनी उपलब्धियों पर विभाग करेगा सहकार गैलेरी विकसित
साल के अंतिम सोमवार को ताड़केश्वर महादेव मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
विधानसभा का सत्र जनवरी के आखिरी सप्ताह में मंत्रियों की कमेटी राज्यपाल के अभिभाषण को देगी अंतिम रूप
झोटवाड़ा व्यापार मंडल की सांकेतिक भूख हड़ताल
परवन सिंचाई परियोजना की सीएमओ को हर माह भेजनी होगी रिपोर्ट, धीमी गति को लेकर सांसद ने जताई थी नाराजगी