जोधपुर जा रही बस पर पथराव, दो घायल
कुन्हाड़ी पुलिस जुटी जांच में
मामले में बस चालक की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर तुरंत कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
कोटा। कुन्हाड़ी पुलिस थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह सवारियों को लेकर जोधपुर जा रही एक निजी बस पर अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया। जिसमें दो व्यक्ति घायल हो गए । दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान हमलावरों ने बस चालक के साथ मारपीट की । पुलिस इंस्पेक्टर गंगा सहाय शर्मा ने बताया कि कोटा से जोधपुर के लिए जा रही बस के आगे तीन आदमी मोटरसाइकिल पर चल रहे थे।वह बस को आगे निकलने का रास्ता नहीं दे रहे थे। इसी बात पर चालक और बाइक सवारों में कहासुनी हो गई ।उन्होंने के पाटन चौराहे पर बस को रोक लिया और गांव के लोगों को बुलाकर मारपीट और हमला कर दिया । बस पर तोड़फोड़ और पथराव किया जिससे दो जने घायल हुए । मामले में ग्राम तमीजी जिला अजमेर निवासी बस चालक चौथमल माली की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर तुरंत कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List