एलन कोचिंग की दाल में काला, रेगुलर स्टूडेंट के रूप में कोटा और गाजियाबाद से एक साथ कैसे की पढ़ाई?

सांच को आंच नहीं, फिर जवाब क्यों नहीं दे रहा एलन प्रबंधन

एलन कोचिंग की दाल में काला, रेगुलर स्टूडेंट के रूप में कोटा और गाजियाबाद से एक साथ कैसे की पढ़ाई?

एलन कोचिंग संस्थान भ्रामक सूचनाएं प्रचारित कर देश भर से कोटा में कोचिंग के लिए आने वाले स्टूडेंट्स और उनके पैरेन्ट्स के सपनों से खेल रहा है। हाल ही जारी जेईई मेन -2 एक्जाम के रिजल्ट में भी ऐसी ही एक सूचना प्रचारित की जा रही है।

कोटा। एलन कोचिंग संस्थान भ्रामक सूचनाएं प्रचारित कर देश भर से कोटा में कोचिंग के लिए आने वाले स्टूडेंट्स और उनके पैरेन्ट्स के सपनों से खेल रहा है। हाल ही जारी जेईई मेन -2 एक्जाम के रिजल्ट में भी ऐसी ही एक सूचना प्रचारित की जा रही है। इसमें बताया जा रहा है कि जेईई मेन-2 एक्जाम 2023 में स्टूडेंट मलय केडिया ने एलन कोचिंग से क्लास रूम स्टूडेंट के रूप में कोचिंग ली और देश भर में चौथी रैंक हासिल की। केडिया ने परीक्षा में 300 में से 300 का परफेक्ट स्कोर हासिल किया। 

दूसरी तरफ  छात्र मलय केडिया का स्वयं कहना है कि उसने गाजियाबाद स्थित सेठ आनन्दराम जयपुरिया स्कूल से रेगुलर स्टूडेंट के रूप में 12 वीं के साथ जेईई मेन की तैयारी की। ऐसे में सवाल उठता है कि गाजियाबाद से रेगुलर स्टडी करने वाला छात्र कोटा में रहकर आफ लाइन सेन्टर से कैसे पढ़ सकता है। मलय ने ही नहीं उसके पिता ने भी नवज्योति से बातचीत में स्वयं कहा कि मलय की अब तक की शिक्षा गाजियाबाद से ही हुई है। वह तीन वर्ष पहले कक्षा 9 वीं के दौरान केवल वर्ष 2020 में कोटा आया था। वह भी ओलम्पियाड की तैयारी के लिए, जेईई की नहीं।  लेकिन कोटा आने के तुरन्त बाद मार्च माह में लॉकडाउन लगने से वह परेशान हो गया और दस पन्द्रह दिन में ही वापस अपने घर गाजियाबाद लौट गया। लॉकडाउन में वह इतना परेशान हो गया था कि उसने वापस कोटा आने से ही तौबा कर ली। ऐसे में आल इंडिया लेवल पर जेईई मेन में फोर्थ रैंक हासिल करने वाले स्टूडेंट मलय केडिया को एलन कोचिंग द्वारा अपने संस्थान का  स्टूडेंट बताने का दावा पूर्ण रूप से दाल में काला नजर आता है।

कोचिंग सेंटर ही नहीं तो एलन का स्टूडेंट कैसे?
मलय केडिया का कहना है कि उसने गाजियाबाद स्थित स्कूल से ही 12 वीं व जेईईमेन्स की तैयारी की है। सवाल उठता है कि जब एलन कोचिंग का गाजियाबाद में कोई सेन्टर ही नहीं था तो फिर मलय को कैसे क्लास रूम स्टूडेंट के रूप में एलन अपनी कोचिंग का स्टूडेंट बता रहा है। वास्तव में तो एलन कोचिंग संस्थान ने गाजियाबाद में अपना इंस्टीट्यूट ही एक अप्रेल 2023 में शुरू किया है। एलन कोचिंग ने वर्ष 2023 के अप्रेल माह में एक साथ दिल्ली एनसीआर में 11 आफ लाइन सेन्टर शुरू किए थे। इनमें ही गाजियाबाद ( वसुन्धरा ) का सेन्टर भी  शामिल है।

गाइड लाइन की उड़ रही धज्जियां
राज्य सरकार व हाईकोर्ट के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा गठित कमेटी की गाइडलाइन की भी  एलन कोचिंग संस्थान धज्जियां उड़ा रहा है। गाइडलाइन के अनुसार कोई भी कोचिंग संस्थान भ्रामक सूचनाएं प्रकाशित नहीं कर सकता जिससे स्टूडेंट आकर्षित हों या अभिभावक प्रेरित हों। इसके बावजूद एलन संस्थान ऐसी सूचनाएं प्रकाशित कर अभिभावकों को प्रेरित कर स्टूडेंट के सपनों से खेल रहा है।   

Read More प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने 50 जिलाध्यक्ष नियुक्त किए

कोटा में पढ़े बिना टॉप फोर्थ रेंक
छात्र मलय केडिया ने स्वयं साक्षात्कार में कहा है कि उसके माता पिता का मानना था कि कोटा में रहकर ही जेईई मेन क्रेक की जा सकती है। वह मुझे कोटा भेजने के लिए दबाव भी बनाते रहे लेकिन में अपने निर्णय पर अड़ा रहा और कोटा नहीं गया। मैने गाजियाबाद के ही स्कूल में रहकर पूरी शिद्दत से तैयारी की और आॅल इंडिया में चौथी रेंक हासिल अपने निर्णय को सच कर दिखाया।

Read More राजस्थान संपर्क पोर्टल पर बढ़ी शिकायतों के निस्तारण की रफ्तार, जयपुर जिला अव्वल

स्टूडेंट आते हैं डिप्रेशन में 
भ्रामक सूचनाएं प्रचारित कर एलन संस्थान स्टूडेंट के बीच पढ़ाई की भारी स्पर्धा करवाता है। स्पर्धा में पीछे छूटने पर कई स्टूडेंट प्रेशर हेंंडल नहीं कर पाते और डिप्रेशन में आकर आत्महत्या जैसा कदम तक उठा लेते हैं। मलय केडिया ने स्वयं स्वीकार किया कि 2020 में कोटा आते ही लॉकडाउन लगने पर वह परिवार से दूर रहने का प्रेशर झेल नहीं सका।  उसके अभिभावकों की यह सोच थी कि कोटा में रहकर ही जेईई मेन क्रेक की जा सकती है। वह अपने निर्णय पर अटल रहा और गाजियाबाद में रहकर ही उसने स्कूल के साथ जेईई मेन की तैयारी की और सफल रहा।

Read More ख्वाजा साहब के 814वें उर्स की छड़ियां लेकर आ रहे हैं दो हजार से ज्यादा कलंदर, 17 मई को चढ़ाया जाएगा झंडा

दाल में काला नहीं तो फिर जवाब क्यों नहीं?
मामले की सत्यता परखने दैनिक नवज्योति ने दो बार अपने प्रतिनिधि को एलन कोचिंग संस्थान भेजा। प्रबंधन को लिखित में दिया, कई बार मोबाइल मैसेज किया। जवाब के लिए 15 दिन का समय दिया। इसके बावजूद प्रबंधन ने कोई जानकारी नहीं दी। ऐसे में यह पूरा मामला दाल में काला नजर आता है।

अगर ऐसा कोई मामला संज्ञान में आता है तो हम प्रशासन की ओर से गठित कमेटी को भेज कर जांच करवाएंगे। मामला सही पाया गया तो इस संबंध में उचित कार्रवाई करेंगे। 
-ओपी बुनकर, जिला कलक्टर कोटा 

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई