नि:शुल्क जांच के बावजूद कट रही मरीजों की जेब

जिला अस्पताल में एक माह से सीटी स्कैन की सुविधा बंद

नि:शुल्क जांच के बावजूद कट रही मरीजों की जेब

जिला अस्पताल में रोजाना 20 से 25 मरीजों की सीटी स्कैन होती है। नि:शुल्क जांच बंद होने से मरीजों को परेशानी हो रही है। साथ ही मरीजों को सीटी स्कैन करवाने के लिए सीटी स्कैन चेस्ट के 800 रुपए तथा सीटी स्कैन हैड के लिए 1100 रुपए की राशि का भुगतान करना पड़ रहा है।

बूंदी। राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना के तहत प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में मरीजों को कई जांचों की नि:शुल्क सुविधा दी जा रही है। पं.बृज सुंदर सामान्य जिला अस्पताल में मरीजों को दी जा रही सीटी स्कैन की नि:शुल्क जांच सुविधा पिछली 18 अप्रैल से बंद हो चुकी है। अस्पताल प्रशासन को इस बारे में बखूबी जानकारी है, लेकिन फिर भी मरीजों की सुविधाओं पर जिम्मेदारों का ध्यान तक नहीं है। सीटी स्कैन की नि=शुल्क जांच बंद होने से मरीजों को परेशानी हो रही है। जिला अस्पताल में नि:शुल्क जांच की सुविधा होने के बावजूद मरीजों को सीटी स्कैन के लिए अपनी जेब खाली करनी पड़ रही हैं। फर्म की 43 लाख रुपए राशि बकाया होने से 18 अप्रैल 2023 से फर्म ने मरीजों को दी जा रही नि:शुल्क जांच की सुविधा बंद कर दी है। 

रोजाना होती है 20 से 25 जांचें
जिला अस्पताल में रोजाना 20 से 25 मरीजों की सीटी स्कैन होती है। नि:शुल्क जांच बंद होने से मरीजों को परेशानी हो रही है। साथ ही मरीजों को सीटी स्कैन करवाने के लिए सीटी स्कैन चेस्ट के 800 रुपए तथा सीटी स्कैन हैड के लिए 1100 रुपए की राशि का भुगतान करना पड़ रहा है। कल्पना नर्सिंग होम प्रा.लि. के प्रतिनिधि यश सैनी ने बताया कि नि:शुल्क जांच योजना बंद होने के बाद सीटी स्कैन कराने वालों की संख्या भी घट कर 8 से 10 मरीज रह गई हैं। मरीज लोकेश कुमार और सुरेन्द्र ने बताया कि सीटी स्कैन मशीन बंद होने के कारण काफी परेशानी हो रही है। इससे मरीजों को नुकसान हो रहा है।

बून्दी सेंटर पर 43 लाख बकाया हैं फर्म के
कल्पना नर्सिंग होम प्रा.लि. के अकाउंटेंट रवि गोयल ने बताया कि फर्म द्वारा पूरे राजस्थान में 15 सीटी स्कैन सेंटर संचालित हो रहे हैं, जिनका कुल 4 करोड़ से ज्यादा की रकम अब तक बकाया है। बूंदी चिकित्सालय पर ही सीटी स्कैन के 43 लाख रुपए का बकाया हैं। फर्म के प्रतिनिधि यश सैनी के अनुसार 2018 से ही फर्म का बकाया चल रहा है। सेंटर पर 4 कर्मचारी नियुक्त हैं। यहां सुबह 8 से 2 बजे तक नियमित रूप से तथा बाद में आॅन कॉल सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध हैं।

क्या हैं सीटी स्कैन
डॉक्टर्स को जब किसी मरीज की बीमारी की जांच और डिटेल में जानकारी के लिए बॉडी के सॉफ्ट टिश्यूज, ब्लड वेसल्स या बोन्स की डिटेल रिपोर्ट चाहिए होती हैं, तब सीटी स्कैन की जरूरत पड़ती है। इसलिए मेजर बीमारियों में या फिर किसी बड़ी शंका को दूर करने के लिए ही डॉक्टर्स सीटी स्कैन कराते हैं। सीटी स्कैन से शरीर के अंदरूनी हिस्सों की डिटेल में तस्वीरें मिल जाती हैं। मांसपेशियों संबंधी समस्या में, हड्डी से संबंधित गंभीर बीमारियों में, कैंसर के इलाज के दौरान, शरीर की किसी अंदरूनी चोट के इलाज के लिए, हार्ट से संबंधित समस्याओं या बीमारी के इलाज में सीटी स्कैन की जाती है।

Read More ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर ने पकड़ी नई रफ्तार : फैशन को फास्ट लेन में दौड़ाया, हाई-ऑक्टेन मोटरकोर एस्थेटिक्स को नए रूप में किया पेश

फर्म के बिलों की बजट स्वीकृति के लिए मुख्यालय को लिखा गया था, जिसकी स्वीकृति मिल गई। फर्म के द्वारा ओरिजनल बिल देने के 10 दिनों में   भुगतान कर दिया जाएगा। 
- तुलसीराम मीणा, लेखाधिकारी, सामान्य चिकित्सालय 

Read More राज्य में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए परिवहन विभाग का विशेष अभियान शुरू, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को सावधानी बरतने के लिए किया जाएगा प्रेरित

सीटी स्कैन के भुगतान नहीं होने के कारण नि:शुल्क सीटी स्कैन की सुविधा नहीं मिल पा रही थी। मुख्यालय से भुगतान की स्वीकृति मिल गई हैं, जल्दी ही फर्म के मार्च तक के बिलों का भुगतान कर दिया जाएगा। फर्म के प्रतिनिधियों को नि:शुल्क सीटी स्कैन जांच शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
- डॉ. नरेश पाल सिंह, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बूंदी

Read More राजस्थान हाईकोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी : सुरक्षा एजेंसियों को तुरंत अलर्ट कर परिसर को करवाया खाली, पुलिस की जांच पर उठ रहे सवाल

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई