कांग्रेस ने मोदी सरकार से किए 9 सवाल, जयराम रमेश ने जारी की पुस्तिका

मोदी को इन सवालों का जवाब देना चाहिए

कांग्रेस ने मोदी सरकार से किए 9 सवाल, जयराम रमेश ने जारी की पुस्तिका

कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री मोदी से 9 सवाल कर रही है। हम चाहते हैं कि इन सभी सवालों पर देश को इन सवालों का मोदी जवाब दें।

नई दिल्ली। कांग्रेस ने मोदी सरकार से 9 सवाल किए और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इन सवालों का जवाब देना चाहिए। कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश, विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा तथा प्रवक्ता श्रीनेत ने पार्टी मुख्यालय में 9 सवालों को लेकर एक पुस्तिका जारी की और कहा की कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान और बाद में लगातार ये 9 सवाल उठाए हैं, लेकिन सरकार की ओर से अब तक किसी भी सवाल का जवाब नहीं मिला।

कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री मोदी से 9 सवाल कर रही है। हम चाहते हैं कि इन सभी सवालों पर देश को इन सवालों का मोदी जवाब दें। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने पुरानी योजनाओं को नया नाम देकर पेश किया और प्रधानमंत्री ने इसमें प्रचारक की भूमिका निभाई। सरकार से महंगाई को लेकर सवाल किया और कहा कि देश में महंगाई और बेरोजगारी आसमान क्यों छू रही है। 

Tags: Congress

Post Comment

Comment List

Latest News