
हथकरघा क्षेत्र हमारे देश की है विविध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक : कल्ला
विभाग के अधिकारी मौजूद रहे
मंत्री डॉ. कल्ला ने कहा कि हथकरघा और हस्तशिल्प क्षेत्र हमारे देश की समृद्ध और विविध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है।
जयपुर। बुनकर सेवा केन्द्र जयपुर कार्यालय विकास आयुक्त हथकरघा, वस्त्र मंत्रालय एवं पुरातत्व विभाग की ओर से 3 दिवसीय हथकरघा प्रदर्शनी की शुरुआत हुई। प्रदर्शनी का उद्घाटन संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने किया। इस अवसर पर बुनकर सेवा केन्द्र जयपुर के उपनिदेशक तपन शर्मा, डॉ. राकेश छोलक, तकनीकी अधीक्षक धर्मजीत कौर, प्रतिभा यादव सहित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
मंत्री डॉ. कल्ला ने कहा कि हथकरघा और हस्तशिल्प क्षेत्र हमारे देश की समृद्ध और विविध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। बुनकर सेवा केन्द्र जयपुर के उपनिदेशक तपन शर्मा ने बताया कि प्रदर्शनी में हथकरघा उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा। प्रदर्शनी का उद्देश्य हथकरघा उत्पादों की विशिष्टता को उजागर करना है।
Related Posts

Post Comment
Latest News


Comment List