F1 Grand Prix Monaco: करीना कपूर लेगी रोमांचक रेस का मजा

करीना कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म द क्रू की शूटिंग कर रही है

F1 Grand Prix Monaco: करीना कपूर लेगी रोमांचक रेस का मजा

F1 Grand Prix in Monaco में दुनियाभर की कई मशहूर हस्तियां हिस्सा ले चुकी है। फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, सिंगर जस्टिन बीबर और बेला हदीद जैसे सेलेब्रिटी इस इवेंट में हिस्सा ले चुके हैं।

करीना कपूर जल्द ही पॉपुलर रेसिंग इवेंट F1 ग्रैंड प्रिक्स में दिखाई देगी। ये रेसिंग इवेंट मोनाको में हो रहा है। इसकी शुरुआत 26 मई को हुई थी और ये 28 मई तक आयोजित किया जाएगा। बता दें कि रेसिंग इवेंट हर साल मई महीने के अंत और जून की शुरुआत में आयोजित किया जाता है। फॉर्मूला 1 की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक 27 मई को क्वालीफाइंग डे होगा। 28 मई को रोमांचक रेस होगी।

ये है करीना की आने वाली फिल्में
करीना कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म द क्रू की शूटिंग कर रही है। इस फिल्म में उनके साथ तब्बू और कृति सैनन भी एक्टिंग करती दिखाई देगी। इसके अलावा करीना कपूर हंसल मेहता की फिल्म में भी काम करेगी। इस फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं किया गया है। एक और फिल्म करीना की झोली में है जिसका नाम है- 'The Devotion of Suspect X' । इसे सुजॉय घोष बना रहे है। फिल्म में विजय वर्मा और जयदीप अहलावत भी करीना के साथ दिखाई देंगे।

कई मशहूर हस्तियां ले चुकी है हिस्सा
F1 Grand Prix in Monaco में दुनियाभर की कई मशहूर हस्तियां हिस्सा ले चुकी है। फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, सिंगर जस्टिन बीबर और बेला हदीद जैसे सेलेब्रिटी इस इवेंट में हिस्सा ले चुके हैं।

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News