भारतीय कुश्ती महासंघ को निलंबित करने की धमकी

तदर्थ समिति के गठन को 33 दिन हुए, 45 दिन में चुनाव नहीं हुए तो खिलाड़ियों को भुगतना पड़ेगा खामियाजा

भारतीय कुश्ती महासंघ को निलंबित करने की धमकी

यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने कहा कि वह पहलवानों के हिरासत की कड़ी निंदा करता है। वह अब तक की जांच के परिणामों की कमी पर अपनी निराशा व्यक्त करता है। साथ ही संबंधित अधिकारियों से आरोपों की गहन और निष्पक्ष जांच करने का आग्रह करता है।

नई दिल्ली। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन के दौरान भारत के शीर्ष पहलवानों को हिरासत में लिए जाने की निंदा की है और रेसलिंग फेडरेशन आफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) को निलंबित करने की धमकी दी है। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने कहा कि वह भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कथित तौर पर कई महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने वाले पहलवानों के विरोध प्रदर्शन पर नजर रखे हुए है।

यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने कहा कि वह पहलवानों के हिरासत की कड़ी निंदा करता है। वह अब तक की जांच के परिणामों की कमी पर अपनी निराशा व्यक्त करता है। साथ ही संबंधित अधिकारियों से आरोपों की गहन और निष्पक्ष जांच करने का आग्रह करता है।

खेल मंत्रालय ने बनाई थी तदर्थ समिति
भारत सरकार के खेल मंत्रालय ने भारतीय ओलंपिक संघ को भारतीय कुश्ती महासंघ की कार्यकारी समिति के गठन के 45 दिनों के भीतर चुनाव कराने के लिए एक समिति बनाने के लिए कहा था। 27 अप्रैल को महासंघ के दिन-प्रतिदिन के मामलों को चलाने और चुनाव कराने के लिए दो सदस्यीय तदर्थ समिति का गठन किया गया था। तदर्थ समिति का गठन हुए 33 दिन हो चुके हैं।

समय पर एजीएम नहीं कराई तो प्रतिबंध लगेगा
यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने कहा कि अगर वह समय पर आम सभा आयोजित करने में विफल रहती है तो वह राष्ट्रीय महासंघ पर प्रतिबंध लगा देगी। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग राष्ट्रीय महासंघ की तदर्थ समिति से अगली आम सभा के बारे में और जानकारी का अनुरोध करेगा। इस चुनावी सभा को आयोजित करने के लिए शुरू में निर्धारित 45 दिनों की समय सीमा का सम्मान किया जाएगा। ऐसा करने में विफल रहने पर भारतीय कुश्ती महासंघ (डबल्यूएफआई)  को निलंबित करना पड़ सकता है, जिससे एथलीट्स को एक तटस्थ ध्वज के तहत प्रतिस्पर्धा करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

Read More दो जिला क्रिकेट संघों के हुए चुनाव; प्रतापगढ़ में राजस्व मंत्री हेमन्त मीणा खुद बने अध्यक्ष, अलवर में पूर्व मंत्री के बेटे हेमंत ने संभाली कमान

Post Comment

Comment List

Latest News

सेंचुरी में एक भी घड़ियाल नहीं, चिड़ियाघर में नजरबंद पड़े सेंचुरी में एक भी घड़ियाल नहीं, चिड़ियाघर में नजरबंद पड़े
चिड़ियाघर में दो दर्जन से अधिक वन्यजीव, पर्यटकों के लिए खोले तो राजस्व में हो बढ़ोतरी।
चम्बल की पुलिया हो या बूंदी मेन रोड पीडब्ल्यूडी की सड़कें बारिश से जार जार
नेपाल ने राजस्व का 29 प्रतिशत हिस्सा ऋण चुकाने में किया खर्च : रिपोर्ट
पहली बारिश में उधड़ी सड़क, अब केवल गड्ढे
इसरो ने शुरू किया ईओएस-8 मिशन 
तुम्बाड ने री-रिलीज के बाद रचा इतिहास, बाॅक्स ऑफिस कमाई ने तोड़े रिकाॅर्ड
दो जिला क्रिकेट संघों के हुए चुनाव; प्रतापगढ़ में राजस्व मंत्री हेमन्त मीणा खुद बने अध्यक्ष, अलवर में पूर्व मंत्री के बेटे हेमंत ने संभाली कमान