कैंसर जांच आपके द्वार अभियान में 4000 लोगों को मिला लाभ  

निःशुल्क कैंसर जांच एवं जागरूकता अभियान के जरिए 40 लोगों में कैंसर रोग होने की देखी गई संभावना

कैंसर जांच आपके द्वार अभियान में 4000 लोगों को मिला लाभ  

। अभियान में स्तन कैंसर, सरवाईकल कैंसर, ओवरी कैंसर, ओरल कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर और लंग कैंसर की जांच सुविधाओं को जोड़ा गया है।

जयपुर। भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र और कैंसर केयर महिला प्रकोष्ठ की ओर से निशुल्क कैंसर जांच एवं जागरूकता अभियान कैंसर जॉच आपके द्वार के तहत 4000 से अधिक लोगों ने कैंसर जांच एवं परामर्ष सुविधा का लाभ उठाया। लोक सभा स्पीकर ओम बिरला के सहयोग से कोटा और बूंदी जिलों भी 13 शिविरों का आयोजन किया गया। अभियान में जयपुर, सीकर, झुंझुनू, कोटा, बूंदी एवं झालावाड़ क्षेत्र में आयोजित 45 शिविरों के जरिए 40 लोगों की पहचान संभावित कैंसर रोगी के तौर पर की गई है। 

अभियान संरक्षिका अनिला कोठारी ने बताया कि अधिकांष रोगियों में कैंसर की पहचान रोग की बढी हुई अवस्था में होती है, ऐसे में उन्हें कैंसर मुक्त करने की संभावना बहुत कम हो जाती है। लोगों में कैंसर को लेकर जागरूकता आए और प्रांरभिक अवस्था में इस रोग पहचान हो इसके लिए इस अभियान की शुरूआत की गई है। अभियान में स्तन कैंसर, सरवाईकल कैंसर, ओवरी कैंसर, ओरल कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर और लंग कैंसर की जांच सुविधाओं को जोड़ा गया है। इस अभियान के तहत तैयार स्पेशल कैंसर स्क्रीनिंग बस के जरिए मैमोग्राफी, एक्स-रे, खून जांच के साथ ही पैप स्मीयर, सीए 125, पीएसए जैसी महत्वपूर्ण जांच सुविधाएं आमजन को निःषुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। 

21 रोगियों में उपचार की हुई शुरूआत 
चिकित्सा अधिक्षिका डॉ सुबह पठानियां ने बताया कि अभियान के उदेष्य के अनुसार प्राथमिक स्तर पर जांच करते हुए संभावित कैंसर रोगियों को उपचार से जोडने में सफलता मिली है। अभियान से जुडी डॉ निर्मला महावर ने बताया कि प्रारंभिक अवस्था में रोग की पहचान और उपचार की शुरूआत से कैंसर को हराना संभव है। अब 21 रोगियों को उपचार से जोडा जा चुका है।

Post Comment

Comment List

Latest News

वित्तमंत्री जीएसटी बैठक में शामिल नहीं हुई, सरकार में सब कुछ ठीक नहीं: गहलोत वित्तमंत्री जीएसटी बैठक में शामिल नहीं हुई, सरकार में सब कुछ ठीक नहीं: गहलोत
गहलोत ने कहा है कि यह बेहद दुर्भाग्य की बात है कि एक तरफ तो मुख्यमंत्री विदेश जाकर वहां के...
रेल कर्मचारियों के हित में रेलवे और एसबीआई के बीच करार
रामगंज के श्रीलाडली जी मंदिर में जन्मोत्सव की तैयारियां जोरो पर
हनुमानगढ-गोगामेडी मेला स्पेशल रेलसेवा का संचालन
वाणिज्य कर विभाग का संयुक्त आयुक्त आठ लाख रुपए की घूस लेते गिरफ्तार
खाद्य सुरक्षा में e-KYC नही कराई तो 1 नवम्बर से नहीं मिलेगा राशन: गोदारा
मोदी को मणिपुर में शांति स्थापना के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए: गहलोत