कैंसर जांच आपके द्वार अभियान में 4000 लोगों को मिला लाभ  

निःशुल्क कैंसर जांच एवं जागरूकता अभियान के जरिए 40 लोगों में कैंसर रोग होने की देखी गई संभावना

कैंसर जांच आपके द्वार अभियान में 4000 लोगों को मिला लाभ  

। अभियान में स्तन कैंसर, सरवाईकल कैंसर, ओवरी कैंसर, ओरल कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर और लंग कैंसर की जांच सुविधाओं को जोड़ा गया है।

जयपुर। भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र और कैंसर केयर महिला प्रकोष्ठ की ओर से निशुल्क कैंसर जांच एवं जागरूकता अभियान कैंसर जॉच आपके द्वार के तहत 4000 से अधिक लोगों ने कैंसर जांच एवं परामर्ष सुविधा का लाभ उठाया। लोक सभा स्पीकर ओम बिरला के सहयोग से कोटा और बूंदी जिलों भी 13 शिविरों का आयोजन किया गया। अभियान में जयपुर, सीकर, झुंझुनू, कोटा, बूंदी एवं झालावाड़ क्षेत्र में आयोजित 45 शिविरों के जरिए 40 लोगों की पहचान संभावित कैंसर रोगी के तौर पर की गई है। 

अभियान संरक्षिका अनिला कोठारी ने बताया कि अधिकांष रोगियों में कैंसर की पहचान रोग की बढी हुई अवस्था में होती है, ऐसे में उन्हें कैंसर मुक्त करने की संभावना बहुत कम हो जाती है। लोगों में कैंसर को लेकर जागरूकता आए और प्रांरभिक अवस्था में इस रोग पहचान हो इसके लिए इस अभियान की शुरूआत की गई है। अभियान में स्तन कैंसर, सरवाईकल कैंसर, ओवरी कैंसर, ओरल कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर और लंग कैंसर की जांच सुविधाओं को जोड़ा गया है। इस अभियान के तहत तैयार स्पेशल कैंसर स्क्रीनिंग बस के जरिए मैमोग्राफी, एक्स-रे, खून जांच के साथ ही पैप स्मीयर, सीए 125, पीएसए जैसी महत्वपूर्ण जांच सुविधाएं आमजन को निःषुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। 

21 रोगियों में उपचार की हुई शुरूआत 
चिकित्सा अधिक्षिका डॉ सुबह पठानियां ने बताया कि अभियान के उदेष्य के अनुसार प्राथमिक स्तर पर जांच करते हुए संभावित कैंसर रोगियों को उपचार से जोडने में सफलता मिली है। अभियान से जुडी डॉ निर्मला महावर ने बताया कि प्रारंभिक अवस्था में रोग की पहचान और उपचार की शुरूआत से कैंसर को हराना संभव है। अब 21 रोगियों को उपचार से जोडा जा चुका है।

Post Comment

Comment List

Latest News

पशु चिकित्सक और दलाल 12 हजार की घूस लेते गिरफ्तार पशु चिकित्सक और दलाल 12 हजार की घूस लेते गिरफ्तार
डॉ दिव्यम की मूल पोस्टिंग कुंभलगढ़ के प्रथम श्रेणी चिकित्सालय में है, लेकिन उस पर रीछेड़ पशु चिकित्सा केंद्र का...
दिल्ली विधानसभा चुनाव : बंट सकता है आप का वफादार वोट बैंक, ऑटो वाले इस बार विकल्पों पर कर रहे विचार
जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में जगह-जगह बनाए फूड कोर्ट और पिंक टॉयलेट 
तारागढ़ पर हजरत मीरा साहब के उर्स का झंडा चढ़ा, दरगाह रोशनी से जगमग
जरूरतमंद की मदद ईश्वर पूजा समान है : बिरला
भूखे-प्यासे मारे गए 100 से ज्यादा मजदूर
पुलिस की छापेमार कार्रवाई में जुआ खेलते 10 गिरफ्तार