
बीसीसीआई ने भारत ए टीम का किया ऐलान, सहरावत कप्तान
टूर्नामेंट में आठ टीमों को दो समूहों में बांटा जाएगा
बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा कि अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने शुक्रवार को आगामी एसीसी इमर्जिंग महिला एशिया कप के लिए भारत ए टीम का चयन किया है।
नई दिल्ली। बल्लेबाजी हरफनमौला श्वेता सहरावत हांगकांग में 12 जून से होने वाले एसीसी इमर्जिंग महिला एशिया कप में 14 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान होंगी। भारत ए टीम 13 जून को पहला मैच हांगकांग से खेलेगी। बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा कि अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने शुक्रवार को आगामी एसीसी इमर्जिंग महिला एशिया कप के लिए भारत ए टीम का चयन किया है।
भारत ग्रुप ए में : टूर्नामेंट में आठ टीमों को दो समूहों में बांटा जाएगा। भारत समूह ए में हांगकांग, थाईलैंड, पाकिस्तान के साथ है जबकि बांग्लादेश, श्रीलंका, मलेशिया और संयुक्त अरब अमीरात ग्रुप बी में हैं । फाइनल 21 जून को खेला जाएगा।
भारतीय टीम : श्वेता सहरावत (कप्तान), सौम्या तिवारी, तृषा गोंगाडी, मुस्कान मलिक, श्रेयांका पाटिल, कनिका आहूजा, उमा छेत्री, ममता मडीवाला, टिटास संधू, यशश्री एस, काशवी गौतम, पार्श्वी चोपड़ा, मन्नत कश्यप, बी अनुषा। मुख्य कोच- नूशिन अल खादीर।
भारत ए का कार्यक्रम : 12 जून- भारत बनाम हांगकांग, 15 जून- भारत बनाम थाईलैंड, 17 जून- भारत बनाम पाकिस्तान ए।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List