
घर के बजट का खास ध्यान रखती हैं कैटरीना : विक्की कौशल
कैटरीना हर हफ्ते घर के बजट को लेकर मीटिंग करती हैं
विक्की कौशल ने कहा कि सबसे मजेदार एक्सपीरियंस तब होता है, जब कैटरीना हर दूसरे हफ्ते घर में मीटिंग करती हैं।
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल का कहना है कि उनकी पत्नी कैटरीना कैफ घर के बजट का खास ख्याल रखती है। विक्की कौशल ने बताया कि कैटरीना हर हफ्ते उनके साथ घर के बजट को लेकर मीटिंग करती हैं। विक्की कौशल ने कहा कि सबसे मजेदार एक्सपीरियंस तब होता है, जब कैटरीना हर दूसरे हफ्ते घर में मीटिंग करती हैं। वह घर में सारे स्टाफ को इकट्ठा करती हैं और घर के खर्च का हिसाब मांगती हैं। वह पैसों के खर्च का पूरा हिसाब रखती हैं और यह बहुत अच्छी बात है। लेकिन जब ये सब होता है उस दौरान मैं इसे काफी एंजॉय करता हूं क्योंकि मैं एक ऑडियंस हूं इसीलिए मैं पॉपकार्न लेकर वहां बैठता हूं।
विक्की कौशल ने पैसों की बचत को लेकर कहा कि यह डिपेंड करता है कि किस सामान को कौन खरीदना चाहता है। यदि कोई सामान मुझे पसंद आ जाता है तो कैटरीना कहती हैं कि हमें बजट के अंदर ही रहना चाहिए। लेकिन जब उन्हें कोई सामान खरीदना होता है, तो मैं कहता हूं कि हम इस पर इतना खर्चा क्यों कर रहे हैं? इसके जवाब में वह कहती हैं कि नहीं, नहीं मुझे ये चीज पसंद है।
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List