वसुंधरा राजे ने की भाजपा संगठन महासचिव बीएल संतोष से मुलाकात

बीते दो दिनों से भाजपा के शीर्ष नेताओं के बीच बैठकों का लंबा दौर जारी है

वसुंधरा राजे ने की भाजपा संगठन महासचिव बीएल संतोष से मुलाकात

राजस्थान में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव एवं वसुंधरा राजे को इससे पहले प्रदेश में कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने की चर्चाओं के बीच यह मुलाकात अहम मानी जा रही है।

नवज्योति ब्यूरो, नई दिल्ली। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बुधवार को नई दिल्ली स्थित भाजपा के केन्द्रीय मुख्यालय में पार्टी के संगठन महासचिव बीएल संतोष से मुलाकात की। राजस्थान में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव एवं वसुंधरा राजे को इससे पहले प्रदेश में कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने की चर्चाओं के बीच यह मुलाकात अहम मानी जा रही है।

असल में, बीते दो दिनों से भाजपा के शीर्ष नेताओं के बीच बैठकों का लंबा दौर जारी है। इसमें भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं स्वयं बीएल संतोष शामिल हैं। जिसमें माना जा रहा है कि राजस्थान समेत पांच राज्यों में आम चुनाव से पहले होने वाले चुनावों एवं अगले साल लोकसभा चुनाव को देखते हुए गंभीर मंत्रणा हो रही है। सूत्रों के अनुसार भाजपा संगठन एवं कुछ राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष, संगठन मंत्री एवं प्रभारी बदले जा सकते हैं। इसके अलावा केन्द्रीय मंत्रिमंडल में भी फेरबदल की सुगबुगाहट है। इसी कड़ी में बीएल संतोष एवं वसुंधरा राजे की मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। माना जा रहा है कि दोनों नेताओं ने राज्य में विधानसभा चुनावी तैयारियों के लिहाज से चर्चा की। सूत्रों के अनुसार बैठक में प्रभारी महासचिव अरुण सिंह भी मौजूद रहे। बैठक के बाद वसुंधरा राजे ने कहा कि वह जब भी दिल्ली में होती हैं। तो पार्टी मुख्यालय जरुर आती हैं। गौरतलब है कि राजे के समर्थक विधानसभा चुनाव से पहले उन्हें भाजपा की ओर से सीएम चेहरा घोषित करने की मांग कर रहे हैं। जबकि केन्द्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश भाजपा की ओर से लगातार कहा जा रहा है कि चुनाव पीएम मोदी के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा।

Post Comment

Comment List

Latest News

पूर्व कांस्टेबल के पास मिला 300 किलो सोना-चांदी पूर्व कांस्टेबल के पास मिला 300 किलो सोना-चांदी
छापेमारी में लोकायुक्त पुलिस को सौरभ शर्मा के विभिन्न ठिकानों से अब तक करीब 300 किलो सोना-चांदी और कई करोड़...
ट्रूडो को झटका, सहयोगी दल एनडीपी शीघ्र लाएगी अविश्वास प्रस्ताव
देश की ताकत उसकी युवा पीढ़ी के नवाचार और ऊर्जा में निहित है : शेखावत
अलविदा 2024 : रोडवेज में महिला और युवा यात्रियों को मिली राहतें, परिवहन विभाग में वाहन मालिकों को मिले स्मार्ट कार्ड
हादसे के बाद 150 शहरों की परेशानी, घनी आबादी से गुजरते गैस, पेट्रोल-डीजल से भरे सैकड़ों टैंकर
मैं आपकी उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने यहां आया : मोदी
कश्मीर में ‘चिल्लई कलां’ शुरू, हिमांक बिंदु से नीचे गया तापमान