ईडी ने खंगाले पेपर लीक मामले में दस्तावेज
दस्तावेजों के आधार पर कड़ी से कड़ी जोड़ने की कोशिश
नई प्रोपटी कहां-कहां कितनी-कितनी खरीदी गई है। सूत्र बताते हैं कि ईडी के रडार पर कांग्रेस सरकार में प्रभावशाली नेता भी हैं।
ब्यूरो/ नवज्योति, जयपुर। ईडी ने आरपीएससी पेपर लीक घोटाले में जब्त दस्तावेजों को खंगाला शुरू कर दिया है। उन दस्तावेजों से ईडी के अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि लेन-देन कितना, कब-कब हुआ है। नई प्रोपटी कहां-कहां कितनी-कितनी खरीदी गई है। सूत्र बताते हैं कि ईडी के रडार पर कांग्रेस सरकार में प्रभावशाली नेता भी हैं। गौरतलब है कि ईडी की दिल्ली से आई टीम ने दो दिन तक राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के अन्य स्थानों पर छापे मारकर दस्तावेज जब्त किए थे। आरपीएससी के सदस्य एवं घोटाले के आरोपी बाबूलाल कटारा के अजमेर और डूंगरपुर आवास, आरोपी ठेकेदार भजनलाल विश्नोई के बाड़मेर स्थित आवास और मास्टरमाइंड सुरेश ढाका के जयपुर के वैशाली नगर फ्लैट और सांचौर के अचलपुरा पैतृक गांव में छापा मारकर दस्तावेज जब्त किए थे। इसी तरह सांचोर के परावा गांव में मास्टर माइंड भूपेंद्र सारण, पुर गांव में भजनलाल घेतरवाल, रिडिया धोरा में सुरेश विश्नोई के घर, डीगांव में एनएसयूआई के निवर्तमान अध्यक्ष विकास मांजू, उदाराम जांगू और राजूराम ईराम के घर पर अलग-अलग टीमों ने रेड मारकर दस्तावेज जब्त किए थे। ईडी अब कड़ी से कड़ी जोड़ने का काम कर रही है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List