मध्य प्रदेश में हुक्का बार पर लटकेंगे ताले, ये है सरकार का प्लान
राष्ट्रपति से मिली मंजूरी
आगामी विधानसभा सत्र में हुक्का बार लाउंज को प्रतिबंधित करने के लिए विज्ञापन प्रतिशेध, व्यापार, वाणिज्य उत्पादन प्रदाय एवं वितरण विनियमन 2023 को पुनर्स्थापित किया जाएगा।
भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी से प्रदेश विधानसभा के आगामी विधानसभा सत्र में हुक्का बार प्रतिबंधित करने संबंधित विधेयक रखा जाएगा।
डॉ मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान बताया कि माननीय राष्ट्रपति से इस संबंध में मंजूरी प्राप्त हो गई है। आगामी विधानसभा सत्र में हुक्का बार लाउंज को प्रतिबंधित करने के लिए विज्ञापन प्रतिशेध, व्यापार, वाणिज्य उत्पादन प्रदाय एवं वितरण विनियमन 2023 को पुनस्र्थापित किया जाएगा।
वहीं एक अन्य मामले के संबंध में उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर लॉकडाउन के दौरान नियमों का पालन नहीं करने पर साधारण धाराओं में लगे केस वापस लेने का निर्णय लिया गया है।
Comment List