प्रदेश में कोरोना: 24 घंटे में आए 2648 नए संक्रमित, 78 मौतें, आधे जिलों में 50 से कम नए केस

प्रदेश में कोरोना: 24 घंटे में आए 2648 नए संक्रमित, 78 मौतें, आधे जिलों में 50 से कम नए केस

राजस्थान में कोरोना से राहत का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को प्रदेश में नए रोगी 2648 ही आए हैं। जयपुर में 501 केस हैं, वहीं आधे से ज्यादा 17 जिलों में 50 से कम नए केस हैं। इनमें भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, बारां, झालावाड़, सिरोही, बूंदी, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, टोंक, दौसा, धौलपुर, करौली, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर, जालोर जिले शामिल हैं।

जयपुर। राजस्थान में कोरोना से राहत का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को प्रदेश में नए रोगी 2648 ही आए हैं। जयपुर में 501 केस हैं, वहीं आधे से ज्यादा 17 जिलों में 50 से कम नए केस हैं। इनमें भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, बारां, झालावाड़, सिरोही, बूंदी, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, टोंक, दौसा, धौलपुर, करौली, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर, जालोर जिले शामिल हैं। मौतें भी अब लगातार घट रही हैं। 24 घंटे में 78 लोगों ने जान गंवाई है। वहीं प्रदेश में शुक्रवार को एक दिन में नए मरीजों के मुकाबले 11177 यानि रिकॉर्ड 422 फीसदी रिकवरी है। राजस्थान में बीते 24 घंटों में 46536 लोगों की कोरोना जांच हुई, जिनमें मरीजों के हिसाब से संक्रमण दर 5.69 फीसदी दर्ज हुई है।

प्रदेश में रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ रही है। अब तक प्रदेश में 9 लाख 33 हजार 848 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं, इनमें से 8 लाख 63 हजार 175 यानि 92.43 फीसदी रिकवर हो चुके हैं। शुक्रवार को प्रदेश में हुई 78 मौतों में जयपुर में सर्वाधिक 17, अलवर-बीकानेर में 6-6, जोधपुर-उदयपुर में 5-5, बाड़मेर-गंगानगर-हनुमानगढ़-झुंझुनूं में 4-4, टोंक-अजमेर में 3-3, डूंगरपुर-जैसलमेर- झालावाड़-सीकर में 2-2, भरतपुर-सिरोही-कोटा-पाली-प्रतापगढ़-भीलवाड़ा-चूरू-बांसवाड़ा-बारां में 1-1 लोगों की मौत हुई है।

किस जिले में कितने नए रोगी
जयपुर में 501, अलवर में 178, जोधपुर में 173, उदयपुर में 157, हनुमानगढ़ में 151, सीकर में 118, कोटा में 113, बीकानेर में 111, पाली में 109, गंगानगर में 106, झुंझुनूं में 101, जैसलमेर में 99, अजमेर में 78, नागौर में 61, बाड़मेर में 59, चूरू में 56,भरतपुर में 49, भीलवाड़ा में 44, चित्तौड़गढ़-राजसमंद में 41-41, बारां में 39, झालावाड़ में 32, सिरोही में 31, बूंदी में 29, डूंगरपुर में 27, बांसवाड़ा-टोंक में 22-22, दौसा-धौलपुर में 21-21, करौली-प्रतापगढ़ में 19-19, सवाईमाधोपुर में 18, जालोर में 2 संक्रमित मिले हैं। 

Post Comment

Comment List

Latest News

आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील
शीर्ष अदालत ने स्पष्ट किया कि उन्हें नियमित रूप से निचली अदालत में उपस्थित होना चाहिए।
राज्य में कमजोर होती कानून-व्यवस्था का नमूना है दलित युवक की हत्या, प्रकरण में अविलम्ब कार्रवाई करे सरकार : गहलोत
चुनाव के समय नियुक्ति वाले पदाधिकारियों को फील्ड में उतारेगी कांग्रेस
पुलिस हिरासत से 2 आरोपियों के भागने का मामला : एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
लोकसभा में रेल संशोधन विधेयक पारित, अश्विनी वैष्णव बोले, अधिकारियों को ज्यादा शक्ति देने लिए बनाया कानून
फिनग्रोथ को-ऑपरेटिव बैंक की 27वीं शाखा का शुभारम्भ
समस्या: नलों में कब आएगा पानी ? इसकी कोई गारंटी नहीं