राजस्थान विधानसभा में भाजपा सदस्यों का सदन से दो बार वॉक आउट
पूरक प्रश्नों पर हुई नोकझोंक
राजस्थान की पन्द्रहवीं विधानसभा के फिर से शुरु हुए अष्टम सत्र के दूसरे दिन सोमवार को भी विपक्ष भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों ने हंगामा किया और दो बार सदन का बहिर्गमन किया।
जयपुर। राजस्थान की पन्द्रहवीं विधानसभा के फिर से शुरु हुए अष्टम सत्र के दूसरे दिन सोमवार को भी विपक्ष भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों ने हंगामा किया और दो बार सदन का बहिर्गमन किया।
प्रश्नकाल में विधायक चन्द्रकांता मेघवाल के सवाल केशोरायपाटन विधानसभा क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थी के जवाब के बाद जब खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे तभी नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंंह राठौड़ ने पूरक प्रश्न किया जिसे अध्यक्ष डा सी पी जोशी ने अप्रासंगिक बताते हुए इसकी अनुमति नहीं देने पर राठौड़ ने कहा कि यह अप्रासंगिक कैसे हो गया। इस पर अध्यक्ष और राठौड़ में नोकझोंक हो गई और इस दौरान भाजपा के अन्य सदस्य भी बोलने लगे और वेल में आ गए और नारेबाजी करने लगे।
डा जोशी ने कहा कि अध्यक्ष को डिक्टेट नहीं किया जा सकता। अगर सदन नहीं चलाना है तो मत चलाइए। भाजपा सदस्य कुछ देर वेल में नारेबाजी करने के बाद 11 बजकर 21 मिनट पर सदन का बहिर्गमन कर गए और प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद सदन में लौटे। इसके बाद शून्यकाल में स्थगन प्रस्ताव पर कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर भाजपा के सदस्य फिर वेल में आ गये और नारेबाजी करने लगे इस बीच अध्यक्ष ने भाजपा के वासुदेव देवनानी का स्थगन प्रस्ताव पर बोलने के लिए नाम पुकारने पर वह बोलने लगे कि इस बीच भाजपा सदस्यों ने सदन का दूसरी बार बहिर्गमन किया।
Comment List