दुनिया में कोरोना: कोरोना से 35.46 लाख से अधिक लोगों की मौत, 17.05 करोड़ से ज्यादा संक्रमित

दुनिया में कोरोना: कोरोना से 35.46 लाख से अधिक लोगों की मौत, 17.05 करोड़ से ज्यादा संक्रमित

विश्वभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर जारी है और अब तक 17.05 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं जबकि 35.46 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनियाभर में अब तक 17 करोड़ 5 लाख 85 हजार 283 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 35 लाख 46 हजार 915 लोगों की मौत हो चुकी है।

वाशिंगटन। विश्वभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर जारी है और अब तक 17.05 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं जबकि 35.46 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनियाभर में अब तक 17 करोड़ 5 लाख 85 हजार 283 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 35 लाख 46 हजार 915 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में अब तक 3 करोड़ 32 लाख 64 हजार 380 लोग कोरोना संक्रमण की जद में आ चुके हैं, जबकि 5.94 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। भारत में 2 करोड़ 81 लाख 75 हजार 44 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 3 लाख 31 हजार 895 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं और अब तक 1.65 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 4.62 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

फ्रांस में कोरोना से अब तक 57.28 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 1.09 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना प्रभावितों के मामले में तुर्की रूस से आगे निकल गया है और यहां संक्रमितों की संख्या 52.49 लाख से ज्यादा हो गई है और 47,527 मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस में 50.13 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 1.19 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में कोरोना प्रभावितों की कुल संख्या 45.03 लाख से अधिक हो गई है और 1.28 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इटली में कोरोना प्रभावितों की संख्या 42.17 लाख से अधिक हो गई है और 1.26 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना से प्रभावितों के मामले में अर्जेंटीना ने जर्मनी को पीछे छोड़ दिया है। अर्जेंटीना में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37.81 लाख से अधिक हो गई है तथा मृतकों की संख्या 78,093 है।

जर्मनी में इस जानलेवा वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 36.89 लाख से अधिक हो गई है और 88,492 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में 36.78 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 79,953 लोगों की मौत हो चुकी है। कोलंबिया में कोरोना वायरस से 34.06 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 88,774 लोगों ने जान गंवाई है। ईरान में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29.13 लाख से ज्यादा हो गई है तथा मृतकों का आंकड़ा 80,156 पहुंच गया है। पोलैंड में 28.72 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और अब तक 73,745 लोग जान गंवा चुके हैं। मैक्सिको में कोरोना से 24.13 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और अब तक 2.23 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। यूक्रेन में संक्रमितों की संख्या 22.60 लाख से अधिक है और 52,573 लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं। पेरू में संक्रमितों की संख्या 19.55 लाख के पार पहुंच गई है, जबकि 69,342 लोगों की जान जा चुकी है।

इंडोनेशिया में कोरोना संक्रमण के मामले 18.21 लाख के पार पहुंच गए हैं जबकि 50,578 लोगों की मौत हो चुकी है। चेक गणराज्य को पीछे छोड़ते हुए नीदरलैंड उससे आगे निकल आया है। नीदरलैंड में कोरोना से अब तक 16.76 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और यहां अब तक 17,897 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना से 16.65 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 56,506 लोगों की मौत हो चुकी है। चेक गणराज्य में अब तक 16.61 लाख से अधिक लोग प्रभावित हो चुके हैं और 30,108 लोग जान गंवा चुके हैं। पाकिस्तान में कोरोना वायरस से अब तक 9.21 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 20,779 मरीजों की मौत हो चुकी है। बांग्लादेश में भी कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है, यहां 8 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 12,619 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा दुनिया के अन्य देशों में भी कोरोना वायरस के संक्रमण से स्थिति खराब है।

Post Comment

Comment List

Latest News