अतिक्रमण: कॉलोनी में फूटपाथ पर किए जा रहे कब्जे

30 फीट की रोड अतिक्रमण के कारण लगातार कम हो रही

अतिक्रमण: कॉलोनी में फूटपाथ पर किए जा रहे कब्जे

पालिका कार्रवाई करें तो आमजन को राहत मिले

लाखेरी। शहर में नगर पालिका ने लाखेरी का विस्तार करने के दौरान गणेशपुरा से सुभाष सर्किल तक कॉलोनी काटी गई थी। वहां पर अतिक्रमण की वजह से 30 फीट रोड महज 15 फीट ही रह गई है। लोगों ने फूटपाथ तक पर कब्जा कर लिया है। निर्माण सामग्री सड़क पर फैला रखी है। जिससे आवाजाही तक प्रभावित हो रही है। पालिका द्वारा रोड के किनारे नालियों का निर्माण अलग करा दिया जिससे रोड पर चलते चलते लोग नालियों में दुर्घटना घटित हो रहे हैं। पालिका द्वारा इन अतिक्रमण के खिलाफ किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं करने के कारण इनके हौसले इतने बुलंद हो गए। नाली के पास खाली पड़ी जमीनों पर भी अपने मकान की दीवारें बनाने लगे हैं जिससे आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने बताया की पालिका ने रोड के किनारे नालियों का निर्माण तो कर दिया लेकिन उनकी सफाई भी कराना पालिका भूल गई है जिससे वहां से गुजरने वाले लोगों को मुश्किल का कार्य हो रहा है। जगह-जगह गंदगी और वहां पर मकानों के निर्माण सामग्री भी नालियों में जा रही है जिससे नालियों का पानी वही जमा हो रहा है ।

इस मामले में मौजूद पार्षद बैरवा ने बताया कि मेरे द्वारा पालिका अधिकारी को जमादार को कई बार अवगत कराने के बाद भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने से अतिक्रमण करने वालों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। अपने मकानों को रोड के किनारे लाने से आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पालिका कार्रवाई करें तो आमजन को राहत मिले। पूर्व पालिकाध्यक्ष महावीर गोयल ने बताया की कॉलोनी प्लानिंग के तहत आमजन की सुविधा के लिए 30 फुट रोड बनाया गया था लेकिन वर्तमान में पालिका की अनदेखी के कारण 15 फीट का रोड रह गया है जिससे लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा है लेकिन पालिका प्रशासन कार्रवाई नहीं करने के कारण आमजन की समस्या कारण बना हुआ है। 

पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष श्याम प्रसाद शर्मा ने बताया कि पालिका द्वारा रोड के किनारे नाली न बनाकर अपने जगह पर नाली का निर्माण कराते तो आमजन को रोड नाली की सुविधा उपलब्ध होती रोड के किनारे नाली बनाने से वाहन चालक दुर्घटना घटित हो रहे हैं जिससे नगरपालिका की अनदेखी का सामना करना पड़ा है।प् ाूर्व पालिकाध्यक्ष महावीर गोयल ने बताया कि सुभाष सर्किल से जड़के भूमिया जी का रोड 60 फिट का दिया गया था। जहां पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा आधे से भी कम का रोड बना दिया जबकि नगर पालिका क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कार्य नहीं किया जा सकता लेकिन शहर में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कार्य करा कर अतिक्रमण को बढ़ावा देना है जो कार्य किया गया है और भी गुणवंता से नहीं किया जाने के कारण लोगों को समस्या हो रही है।

इनका कहना है 
पालिका द्वारा अतिक्रमण करने वालों को एलाउंसमेंट के द्वारा सूचित किया जाएगा जिसने पालिका सीसी रोड फुटपाथ पर अपना कब्जा कर रखा है। उनको हटा ले नहीं तो पालिका अतिक्रमण दस्ता दारा कार्रवाई की जाएगी। 
- मोती शंकर नागर, अधिशासी अधिकारी

Read More गैस टैंकर हादसे के मृतक परिजनों को 5-5 लाख और घायलों को 1-1 लाख रुपए देगी भजन लाल सरकार

Post Comment

Comment List

Latest News

तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
वीकेंड पर उमड़े विजिटर्स, जे जे एस शो के दुसरे दिन आगंतुकों का लगा तांता
एसएमएस अस्पताल में मौत को हराने के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग, अब तक 14 लोगो की मौत 
पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   
उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके