राजस्थान में साढ़े चार साल में 42 लाख मतदाता बढ़े

विधानसभा चुनाव तक मतदाताओं की संख्या पहुंच सकती है सवा पांच करोड़ तक 

राजस्थान में साढ़े चार साल में 42 लाख मतदाता बढ़े

राजस्थान में पिछले साढ़े चार साल में करीब 42 लाख मतदाता बढ़े हैं। यह सिलसिला जारी है और विधानसभा चुनावों तक छह लाख मतदाता और बढ़ सकते हैं।

जयपुर। राजस्थान में पिछले साढ़े चार साल में करीब 42 लाख मतदाता बढ़े हैं। यह सिलसिला जारी है और विधानसभा चुनावों तक छह लाख मतदाता और बढ़ सकते हैं। इस तरह विधानसभा चुनावों तक मतदाताओं की संख्या सवा पांच करोड़ के आसपास पहुंच सकती है। इनमें सर्विस वोटर शामिल नहीं है, जिनकी संख्या एक लाख 47 हजार 533 है। साढ़े चार साल पहले सर्विस वोटर्स की संख्या एक लाख 17 हजार 101 थी। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2019 तक मतदाताओं की संख्या चार करोड़ 76 लाख 72 हजार 865 थी, जो अगस्त 2023 में बढ़कर पांच करोड़ 18 लाख 81 हजार 684 हो गई। इस तरह साढ़े चार साल में मतदाताओं की संख्या में 42 लाख आठ हजार 819 की बढ़ोतरी हुई। उन्होंने बताया के अभी चार अक्टूबर तक मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण किया जा रहा है। जिन युवाओं की उम्र एक अक्टूबर को 18 साल पूरी होगी, उनके नाम भी मतदाता सूचियों में जोड़े जाएंगे। ऐसे युवाओं की संख्या छह लाख से ज्यादा होगी। 
किन-किन जिलों में बढ़े मतदाता : गुप्ता ने बताया कि अगस्त 2023 तक सबसे ज्यादा 49 लाख 56 हजार 342 मतदाता जयपुर जिले में हैं। यहां पिछले साढ़े चार साल में तीन लाख 72 हजार 347 मतदाता बढ़े हैं। सबसे कम चार लाख 65 हजार 477 मतदाता जैसलमेर जिले में है। वहां साढ़े चार साल में 44 हजार 863 मतदाता बढ़े हैं। वहीं अगस्त तक ही अजमेर में 19 लाख 50 हजार 505, अलवर में 27 लाख 10 हजार 496, बांसवाड़ा में 13 लाख 61 हजार 353, बारां में नौ लाख 17 हजार 953, बाड़मेर में 18 लाख 90 हजार 577, भरतपुर में 18 लाख 32 हजार 347, भीलवाड़ा में 18 लाख 26 हजार 832, बीकानेर में 17 लाख 60 हजार 652, बूंदी में आठ लाख 47 हजार 373, चित्तौड़गढ़ में 13 लाख 54 हजार 59, चूरू में 15 लाख 99 हजार 68, दौसा में 11 लाख आठ हजार 21, धौलपुर में आठ लाख 62 हजार 430, डूंगरपुर में दस लाख 47 हजार 468, गंगानगर में 14 लाख 70 हजार 224, हनुमानगढ़ में 13 लाख 77 हजार 639, जालौर में 14 लाख 28 हजार 62, झालावाड़ में 10 लाख 59 हजार 572, झुंझुनूं में 17 लाख 77 हजार 195, जोधपुर में 26 लाख 73 हजार 79, करौली में 10 लाख 69 हजार 943, कोटा में 14 लाख 27 हजार 16, नागौर में 26 लाख 50 हजार 550, पाली में 17 लाख 41 हजार 944, प्रतापगढ़ में पांच लाख 20 हजार 329, राजसमंद में नौ लाख 17 हजार 854, सवाईमाधोपुर में नौ लाख 97 हजार 258, सीकर में 21 लाख 64 हजार 582, सिरोही में आठ लाख छह हजार 498, टोंक में 10 लाख 77 हजार 71 और उदयपुर जिले में 21 लाख 59 हजार 931 मतदाता हो गए हैं। 

Post Comment

Comment List

Latest News

तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
वीकेंड पर उमड़े विजिटर्स, जे जे एस शो के दुसरे दिन आगंतुकों का लगा तांता
एसएमएस अस्पताल में मौत को हराने के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग, अब तक 14 लोगो की मौत 
पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   
उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके