Jodhpur: खदान में नहाने उतरे तीन जातरुओं की मौत
बाबा रामदेवजी की समाधि के दर्शन के लिए जा रहे थे
गहराई का अंदाजा नहीं होने की वजह से तीनों डूब गए। सूचना मिलने पर सूरसागर थाना पुलिस मौके पर पहुंची व गोताखोरों की मदद से शव बाहर निकलवाए। जिन्हें महात्मा गांधी अस्पताल में रखवाया गया है।
जोधपुर। खदान में भरे पानी में डूबने से तीन जातरुओं की मौत हो गई। सभी बाबा रामदेवजी की समाधि के दर्शन के लिए जा रहे थे। रास्ते में स्नान करने के लिए खान में भरे पानी में नहाने के लिए उतरे थे। गहराई का अंदाजा नहीं होने की वजह से तीनों डूब गए। सूचना मिलने पर सूरसागर थाना पुलिस मौके पर पहुंची व गोताखोरों की मदद से शव बाहर निकलवाए। जिन्हें महात्मा गांधी अस्पताल में रखवाया गया है। मरने वालों की पहचान सुरेश,ओमप्रकाश व हरीश के रूप में हुई। सभी पाली जिले वायद गांव के रहने वाले थे। हादसा पुलिस कमिश्नरेट के सूरसागर थाना क्षेत्र के फिदूसर चौपड़ की खान में हुआ। रामदेवरा दर्शन के लिए जाते समय रास्ते में खनन क्षेत्र में पानी देखकर नहाने के लिए उतरे थे। बाबा रामदेवरा मेले में जाने के लिए रवाना हुए थे। थाना क्षेत्र के फिदूसर चौपड़ के पास खनन क्षेत्र है। यहां पानी भरा होने की वजह से कई खान बंद हैं। शाम के समय तीनों पानी देखकर नहाने के लिए उतरे। इसी दौरान गहराई अधिक होने की वजह से तीनों डूब गए। पत्थर की खान में 15 से 20 फीट के करीब पानी भरा हुआ था। घटना की सूचना मिलने के बाद गोताखोर भरत चौधरी, रामू राम, ओम प्रकाश, भरत, कानाराम, कमलेश सैन की टीम ने तीनों की बाॅडी को बाहर निकाला।
Comment List