Jyoti Mirdha Joined BJP: नाथूराम मिर्धा की पोती ज्योति मिर्धा बीजेपी में शामिल, बीजेपी ने जाट वोटों को साधने के लिए चली बड़ी चाल

नागौर की पूर्व सांसद है ज्योति

Jyoti Mirdha Joined BJP: नाथूराम मिर्धा की पोती ज्योति मिर्धा बीजेपी में शामिल, बीजेपी ने जाट वोटों को साधने के लिए चली बड़ी चाल

ज्योति बीजेपी मुख्यालय में कई बड़े नेताओं की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुई। 2024 में बीजेपी के टिकट पर नागौर लोकसभा का चुनाव लड़ सकती है।

दिल्ली। कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे नाथूराम मिर्धा की पोती ज्योति मिर्धा बीजेपी में शामिल हो गई है। ज्योति बीजेपी मुख्यालय में कई बड़े नेताओं की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुई। बीजेपी ज्योति मिर्धा के जरिए जाट वोटों को साधने की फिराक में है। नागौर जाट राजनीति का गढ़ है। इस इलाके से जाटों के बड़े चेहरे के रुप में ज्योति मिर्धा बीजेपी को फायदा पहुंचा सकती है।

बीजेपी में शामिल होते ही ज्योति मिर्धा ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था सही नहीं है। मैं कांग्रेस में कार्यकर्ताओं की अनदेखी से आहत हुई। उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी की सच्चे सिपाही की तरह काम करुंगी। मैंने कांग्रेस सांसद रहते हुए अच्छे काम करने की कोशिश की थी।

नागौर से लड़ सकती है 2024 लोकसभा का चुनाव
ज्योति मिर्धा के बीजेपी में आते ही चर्चा शुरु हो गई है कि वो एक बार फिर से नागौर से चुनाव लड़ने जा रही है। हनुमान बेनीवाल और बीजेपी के रास्ते अब अलग-अलग हो चुके हैं। बेनीवाल की पार्टी आरएलपी 2019 के चुनाव में एनडीए का हिस्सा थी लेकिन बाद में उन्होंने इससे अपना नाता तोड़ लिया था। इसी नए सियायी घटनाक्रम से नागौर का चुनाव भी दिलचस्प हो गया। 

नागौर की पूर्व सांसद है ज्योति
ज्योति मिर्धा ने नागौर से साल 2009 में कांग्रेस के टिकट पर सांसद का चुनाव लड़ा था जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई थी। फिर साल 2014 के लोकसभा चुनाव में ज्योति को हार का मुंह देखना पड़ा था। वे बीजेपी के सीआर चौधरी से चुनाव हारी थी। ज्योति ने 2019 में भी इसी सीट से हनुमान बेनीवाल के खिलाफ लोकसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन वो मुकाबला जीतने में नाकाम रही थी। ज्योति के भाई भानुप्रकाश मिर्धा भी नागौर से बीजेपी के सांसद रह चुके हैं। ज्योति के दादा नाथूराम मिर्धा की बात करें तो उनकी पकड़ इतनी मजबूत थी कि उन्हें नागौर की जनता ने छह बार अपना सांसद चुना था।

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई