40% मौजूदा सांसदों के खिलाफ आपराधिक मामले
विश्लेषण करके जानकारी निकाली गई है
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि देशभर में लोकसभा और राज्यसभा की 776 सीटों में से 763 मौजूदा सांसदों के स्व-शपथ पत्रों का विश्लेषण करके जानकारी निकाली गई है।
नई दिल्ली। मौजूदा सांसदों में से करीब 40 फीसदी के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। चुनाव संबंधी जानकारी का विश्लेषण करने वाली एनजीओ एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और उसकी एसोसिएशन नेशनल इलेक्शन वॉच की ताजा रिपोर्ट में मंगलवार को यह दावा किया गया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि देशभर में लोकसभा और राज्यसभा की 776 सीटों में से 763 मौजूदा सांसदों के स्व-शपथ पत्रों का विश्लेषण करके जानकारी निकाली गई है।
25 फीसदी के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले
एडीआर के विश्लेषण के मुताबिक, 763 में से 306 मौजूदा सांसदों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। वहीं, 194 (25 फीसदी) मौजूदा सांसदों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं, जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, महिलाओं के खिलाफ अपराधआदि से संबंधित मामले शामिल हैं।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List