ब्रिटिश एकेडमी बुक प्राइज 2023 के लिए शॉर्टलिस्ट हुए भारतीय मूल के दो लेखक

विश्वव्यापी लेखकों की लिस्ट में शामिल हैं

ब्रिटिश एकेडमी बुक प्राइज 2023 के लिए शॉर्टलिस्ट हुए भारतीय मूल के दो लेखक

भारत में जन्मी नंदिनी दास की किताब कोर्टिंग इंडिया: इंग्लैंड, मुगल इंडिया एंड द ओरिजिन्स आॅफ एम्पायर और मिश्रित अफ्रीकी और भारतीय मूल के क्रिस मंजापरा की किताब ब्लैक घोस्ट आॅफ एम्पायर: द लॉन्ग डेथ आॅफ स्लेवरी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।

लंदन। भारतीय मूल के दो लेखक को ब्रिटिश एकेडमी बुक प्राइज 2023 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। नंदिनी दास और क्रिस मंजापरा का नाम 6 विश्वव्यापी लेखकों की लिस्ट में शामिल हैं। इसका प्राइज 25 हजार पाउंड है। भारत में जन्मी नंदिनी दास की किताब कोर्टिंग इंडिया: इंग्लैंड, मुगल इंडिया एंड द ओरिजिन्स आॅफ एम्पायर और मिश्रित अफ्रीकी और भारतीय मूल के क्रिस मंजापरा की किताब ब्लैक घोस्ट आॅफ एम्पायर: द लॉन्ग डेथ आॅफ स्लेवरी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।

ब्रिटिश एकेडमी बुक प्राइज 2023: ब्रिटिश एकेडमी बुक प्राइज 2023 का 11वां संस्करण चल रहा है। दुनिया में कहीं भी रहने वाले और किसी भी भाषा में काम करने वाले किसी भी राष्ट्रीयता के लेखकों को इस प्राइज के लिए चुना जाता है, बर्शते काम अंग्रेजी में उपलब्ध हो और यूके में प्रकाशित हो।

जीतने वाले को कितने का इनाम?
2023 की शॉर्टलिस्ट में अन्य लेखकों में फ्रांस स्थित डैनियल फोलियार्ड और स्पेन के आइरीन वैलेजो का नाम भी शामिल है। विजेता को 25,000 पाउंड के पुरस्कार के विजेता की घोषणा 31 अक्टूबर को लंदन में एक पुरस्कार समारोह में की जाएगी। इसके साथ ही शॉर्टलिस्ट किए गए प्रत्येक लेखक को 1,000 पाउंड दिया जाएगा। ब्रिटिश एकेडमी बुक प्राइज 2023 पैनल में प्रोफेसर मदावी अल-रशीद, प्रोफेसर रेबेका अर्ले, प्रोफेसर; फातिमा मंजी, प्रोफेसर गैरी यंग आॅनर का नाम शामिल है।

कौन है नंदिनी और क्रिस मंजापरा?
40 वर्षीय नंदिनी दास आॅक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में अंग्रेजी फैकल्टी में प्रारंभिक आधुनिक साहित्य और संस्कृति के प्रोफेसर हैं। उनका पालन-पोषण भारत में हुआ और आगे की पढ़ाई के लिए इंग्लैंड जाने से पहले उन्होंने कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय में पढ़ाई की। वहीं, 40 वर्षीय क्रिस मंजापरा कनाडा में पले-बढ़े हैं और अब बोस्टन, मैसाचुसेट्स में नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी में इतिहास और वैश्विक अध्ययन के स्टर्न्स ट्रस्टी प्रोफेसर हैं।

Read More भाजपा खुलेआम करती है आचार संहिता का उल्लंघन, केजरीवाल ने कहा- साड़ी, कंबल और सोना बांटकर बनाते है फर्जी वोट, भाजपा-कांग्रेस सड़े गले सिस्टम का हिस्सा

 

Read More 289 टीमों ने 1283 स्थानों पर दबिश देकर 531 वांछित अपराधियों को किया गिरफ्तार

Tags: award

Post Comment

Comment List

Latest News

पुलिस की छापेमार कार्रवाई में जुआ खेलते 10 गिरफ्तार पुलिस की छापेमार कार्रवाई में जुआ खेलते 10 गिरफ्तार
सभी मामलों में कुल 4 हजार 750 रुपए की नकदी जब्त कर पांच अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
तीन धर्मों के 3 बड़े जमघट : कुंभ, हज और वैटिकन मास
अपने नापाक मंसूबों को खत्म करे पाकिस्तान, राजनाथ सिंह ने दी चेतावनी
चौपाटियों ने उड़ाई आवासन अधिकारियों की नींद, प्रतिमाह लाखों का घाटा
ट्रेकमैन की सर्तकता से टला हादसा, मेवाड़ को बूंदी व मंदसौर एक्सप्रेस को उपरमाल स्टेशन पर रोका 
साइबर फ्रॉड में जमा अपनी राशि वापसी के लिए करना पड़ा हाईकोर्ट तक संघर्ष
मोबाइल और रील्स का बच्चों पर गहरा असर