16 नेताओं और अधिकारियों ने ली भाजपा की सदस्यता

तीन बार विधायक रहे किसनाराम नाई भी शामिल

16 नेताओं और अधिकारियों ने ली भाजपा की सदस्यता

भाजपा की प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की मौजूदगी में बुधवार को 16 नेताओं और अधिकारियों अपने भाजपा की सदस्यता पार्टी कार्यालय में ली है।

जयपुर। भाजपा की प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की मौजूदगी में बुधवार को 16 नेताओं और अधिकारियों अपने भाजपा की सदस्यता पार्टी कार्यालय में ली है। इनमें तीन बार विधायक रहे किसनाराम नाई, ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में  अतिरिक्त कमिश्नर रहे राजीव कुमार वर्मा, सेवानिवृत्ति आरएएस अधिकारी काशीराम चौहान, माली समाज के प्रदेश अध्यक्ष छोटेलाल सैनी, एनएसयूआई में धौलपुर इकाई के अध्यक्ष संजीव गहलोत, कांग्रेस ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सांगानेर के अध्यक्ष बिरदी चंद शर्मा, मसूदा पंचायत समिति की प्रधान मीनू कंवर, बसपा से पिछले लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे मुकुल चौधरी, भोपालगढ़ विधानसभा से विधायक रहे नारायण राम बेड़ा, कांग्रेस से जोधपुर में जिला परिषद सदस्य प्रमिला बेड़ा, सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए धनेश्वर आहारी, अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की अजमेर संभाग प्रभारी मधुबाला, विश्व हिंदू परिषद के मीडिया प्रभारी दुर्गेश शर्मा, राष्ट्रीय एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष वैभव चापटा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता रहे संदीप शर्मा, सहायक लेखा अधिकारी बस से रिटायर हुए लोकेश शर्मा भाजपा में शामिल हुए हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News