
जयपुर पोलो टीम की मैदान पर शानदार वापसी
महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय के नेतृत्व में जयपुर पोलो टीम एक पोलो पावरहाउस थी। 1933 के इंग्लैंड दौरे के दौरान टीम ने गजब का प्रदर्शन किया था।
खेप्र/नवज्योति,जयपुर । जयपुर पोलो टीम ने सात दशक बाद मैदान पर शानदार वापसी की है। सवाई पद्मनाभ सिंह (+4) की कप्तानी में जयपुर टीम ने हाल ही में अपना पहला मैच खेलते हुए 61वें सब एरिया पोलो कप 2023 के फाइनल में सहारा वॉरियर्स को 7-6 से हराकर जीत हासिल की। टीम में पद्मनाभ सिंह के साथ कुलदीप सिंह (+3), गोंजालो यानजोन (+3), और युवा खिलाड़ी आर्यन सिंह (-2) भी शामिल थे। यह जीत न केवल अतीत के लिए, बल्कि एक आशापूर्ण भविष्य का भी संकेत है। मैच के बाद पद्मनाभ सिंह ने कहा, यह जीत हमारी विरासत, समर्पण और हमारी टीम में मौजूद अविश्वसनीय प्रतिभा को दर्शाती है। यह हमारे ऐतिहासिक इतिहास में एक नया अध्याय है। गौरतलब है कि महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय के नेतृत्व में जयपुर पोलो टीम एक पोलो पावरहाउस थी। 1933 के इंग्लैंड दौरे के दौरान टीम ने गजब का प्रदर्शन किया था।
वहां उन्होंने ओपन चैम्पियनशिप सहित हर प्रमुख टूनार्मेंट का खिताब अपने नाम किया था। उन्होंने 1930 से लगातार नौ वर्षों तक पोलो क्राउन को अपने पास रखा। 1957 में, भारत की विश्व कप पोलो जीत में उनकी भागीदारी ने खेल के इतिहास पर एक अमिट छाप छोड़ी थी।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List