I.N.D.I.A. गठबंधन ने जारी की सूची; इन न्यूज एंकर के शो पर नहीं भेजे जायेंगे गठबंधन से जुड़ी पार्टियों के प्रवक्ता, सुधीर चौधरी ने दी प्रतिक्रिया
कुल 14 एंकरों के नाम सूची में
I.N.D.I.A. गठबंधन की को-ओर्डिशन कमेटी ने एक सूची जारी की है जिसमें न्यूज चैनल के एंकरों के नाम लिखे हुए है जिनके शो में गठबंधन से जुड़ी किसी भी पार्टी के सदस्य द्वारा प्रवक्ता नहीं भेजा जाएगा।
नई दिल्ली। I.N.D.I.A. गठबंधन की को-ओर्डिशन कमेटी ने एक सूची जारी की है जिसमें न्यूज चैनल के एंकरों के नाम लिखे हुए है जिनके शो में गठबंधन से जुड़ी किसी भी पार्टी के सदस्य द्वारा प्रवक्ता नहीं भेजा जाएगा। इस सूची मेें कुल 14 टीवी एंकरों के नाम लिखे हुए है जिसमेें अमन चोपड़ा, प्राची पाराशर, रूबिका लियाकत, चित्रा त्रिपाठी, सुधीर चौधरी, अमीश देवगन, अर्नब गोस्वामी, नाविका कुमार, आनंद नरसिंहा, गौरव सांवत, अदिति त्यागी, सुशांत सिंहा, अशोक श्रीवास्तव और शिव अरूर के नाम है।
आप सांसद संजय सिंह ने विपक्षी गठबंधन के इस फैसले पर कहा कि नफ़रत की दुकान चलाने वालों का अब धंधा बंद होगा।
सुधीर चौधरी ने इस पर टिप्पणी करते हुए लिखा कि "I.N.D.I.A गठबन्धन ने उन पत्रकारों की लिस्ट जारी की है जिन्होंने ‘चरण चुंबक’ बनने से इनकार कर दिया। अब इनका बहिष्कार किया जाएगा। अब देखना ये है कि भारत का मीडिया इसका क्या जवाब देता है।"
I.N.D.I.A गठबन्धन ने उन पत्रकारों की लिस्ट जारी की है जिन्होंने ‘चरण चुंबक’ बनने से इनकार कर दिया।अब इनका बहिष्कार किया जाएगा।
— Sudhir Chaudhary (@sudhirchaudhary) September 14, 2023
अब देखना ये है कि भारत का मीडिया इसका क्या जवाब देता है। pic.twitter.com/iggmXzdimR
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List