हनुमान बेनीवाल बोले- सचिन पायलट फौजमार कप्तान हो गए हैं, वसुंधरा का पति कहां है इतनी सी बात पर पार्टी से निकाल दिया

जिन छात्र नेताओं की उम्र पूरी हो जाएगी वे अगली बार चुनाव कैसे लड़ेंगे

हनुमान बेनीवाल बोले-  सचिन पायलट फौजमार कप्तान हो गए हैं, वसुंधरा का पति कहां है इतनी सी बात पर पार्टी से निकाल दिया

आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने छात्र संघ हुंकार रैली में कांग्रेस और बीजेपी दोनों पर निशाना साधा। उन्होंने सरकार से छात्र संघ चुनाव कराने की मांग की।

जयपुर। आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने छात्र संघ हुंकार रैली में कांग्रेस और बीजेपी दोनों पर निशाना साधा। उन्होंने सरकार से छात्र संघ चुनाव कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि जिन छात्र नेताओं की उम्र पूरी हो जाएगी वे अगली बार चुनाव कैसे लड़ेंगे। अशोक जी आप अपने बेटे को भी नेता बनाना चाहते हो। ये रैली रोजगार दिलाने के लिए भी है। हमारी मांग है कि खाली पड़े सरकारी पदों को भरा जाए। हर क्रांति के नायक नौजवान रहे है। मंगल पांडे और भगत सिंह जैसे नौजवानों ने लड़ाई लड़ी।

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि सीएम बताए कि चुनाव बंद क्यों करा रहे है। हमारे छोटे भाईयों को चुनाव लड़ने से क्यों रोका जा रहा है? अशोक गहलोत ने राजस्थान में पेपर लीक की नई दुकान खोल दी। जो छात्रनेता विधायक का चुनाव लड़ेगा उसकी जमानत जब्त हो जाएगी।

लाल डायरी के मामले पर बोलते हुए बेनीवाल ने कहा कि अब ये मामला कैसे थम गया। इस डायरी में बीजेपी के नेताओं के नाम थे इसलिेए लाल डायरी लाने वाले नेता को दूसरी पार्टी में भेज दिया गया। अबकी बार तीसरा मोर्चा पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगा। बेनीवाल ने कहा कि सचिन पायलट फौजमार कप्तान हो गए है। वे अपनी ही सेना को नुकसान पहुंचा रहे है। मैंने उनकी दो बार मदद की। पायलट ने मुझे कहा था कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये कह दो कि अगर कांग्रेस मुझे सीएम बनाएगी तो आरएलपी के तीनों विधायक कांग्रेस का साथ देंगे। जब पायलट मानेसर गए तो मैंने कहा कि अगर पायलट को सीएम बनाया जाएगा तो मेरे विधायक साथ देंगे। बेनीवाल ने कहा कि मैं गहलोत को जानता हूं वो चाहते हैं कि उनके 5 साल आराम से निकल जाए। जनता भाड़ में जाए।

ये भूल गए हैं कि राजस्थान में तीसरा मोर्चा भी है। बीजेपी और कांग्रेस के अलावा भी एक और पार्टी है जिसे किसानोंं के बेटों ने अपने खून-पसीने से सींचा है। जो मेरे लोगों को जो परेशान करता है उसे मैं जरुर परेशान करता हूं। कभी क्लीन बोल्ड नहीं होता, सीधे छक्का लगाता हूं। 

बेनीवाल ने बीजेपी से निकाले जाने के मामले पर कहा कि मैंने केवल इतना पूछा था कि वसुंधरा के पति कहां है। इसमें क्या गलत था। इतनी सी बात पर मुझे बीजेपी से निकाल दिया गया। कई लोग मुझ पर आरोप लगाते है कि मैंने कांग्रेस की मदद की। मैंने तो गहलोत के बेटे को चुनाव हरावाया था।

Read More पेरिस टॉपरेसा में किया राजस्थान को प्रमोट

Post Comment

Comment List