अस्पताल में घुसकर दंपती की हत्या
भवानीमंडी में एक निजी चिकित्सालय में वारदात के बाद आरोपी फरार
बाइक पर आए बदमाशों ने आते ही पति पर हमला कर लिया। बीच बचाव करने पत्नी आई तो उसे चाकू से गले पर वार कर दिया जिससे उसकी कुछ ही देर में मौके पर ही मौत हो गई।
न्यूज सर्विस/नवज्योति, भवानीमंडी। झालावाड़ के भवानीमंडी के पचपहाड़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में दिन दहाड़े गुरुवार को अज्ञात बदमाशों ने लट्ठ और चाकूओं से हमला कर दंपती की हत्या कर दी। दंपती निजी अस्पताल में चेकअप कराने के लिए इंतजार कर रहे थे। बाइक पर आए बदमाशों ने आते ही पति पर हमला कर लिया। बीच बचाव करने पत्नी आई तो उसे चाकू से गले पर वार कर दिया जिससे उसकी कुछ ही देर में मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उपचार के दौरान पति ने भी जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।
पुलिस ने कराई नाकाबंदी
घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही नगर में सनसनी फैल गई। पुलिस ने नाकाबंदी कराई लेकिन बदमाशों का पता नहीं चला। पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि भवानीमंडी के गांधीनगर कॉलोनी में रहने वाले जितेंद्र उर्फ जीतू (35) और उसकी पत्नी अनु (30) की गुरुवार दोपहर 12 बजे हत्या कर दी गई। पचपहाड़ रोड स्थित शीला अस्पताल में यह वारदात हुई। उन्हें हमले की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और महिला के शव को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पूरे कस्बे में नाकाबंदी करवाई जा रही है।
पत्नी की मौके पर मौत हुई, पति ने अस्पताल में दम तोड़ा
चिकित्साकर्मी ने बताया कि अनु के गले पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। गले पर गंभीर घाव थे, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायल युवक के पीठ, सीने व पैर पर धारदार हथियारों के गंभीर घाव थे, जिन्हें जिसे प्राथमिक उपचार कर झालावाड़ जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया, जहां युवक की मौत हो गई।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List