
ज्योति मिर्धा के जाने से कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं और भाजपा को कोई फायदा नहीं: डूडी
डूडी बोले- पार्टी ने उनको मौके दिए लेकिन वो चुनाव हार गईं
डूडी ने कहा कि नागौर में सभी कांग्रेस नेता एकजुट हैं। ज्योति मिर्धा पहले भी पार्टी में सक्रिय नहीं रहीं।
जयपुर। कांग्रेस विधायक चेतन डूडी ने ज्योति मिर्धा पर जमकर निशाना साधा। पीसीसी में मीडिया से बात करते हुए डूडी ने कहा कि ज्योति मिर्धा भाजपा में गई हैं, लेकिन उनके जाने से कांग्रेस पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा। भाजपा को भी मिर्धा से कोई फायदा नहीं होगा। डूडी ने कहा कि नागौर में सभी कांग्रेस नेता एकजुट हैं। ज्योति मिर्धा पहले भी पार्टी में सक्रिय नहीं रहीं। पार्टी ने उनको मौके दिए लेकिन वो चुनाव हार गईं। अब पार्टी के साथ ऐसा व्यवहार किया,जिसको उचित नहीं कहा जा सकता। उनके जाने से नागौर में अब गुटबाजी कम हो गयी है और हमें चुनाव जीतने में कोई परेशानी नहीं आएगी। हनुमान बेनीवाल से गठबंधन के सवाल पर कहा कि इस बारे में आलाकमान तय करेगा। हम तो पार्टी के फैसले के साथ खड़े रहेंगे।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List