बसों के चेसिस के लिए दो कंपनियों ने दिखाई रूचि
अभी केवल 2900 ही बसें
रोडवेज के पास अभी केवल 2900 ही बसें है। ऐसे में कई रूट्स पर बसों का संचालन भी बंद कर दिया गया है। नई बस आने के बाद इन्हें डिपो को आवंटित की जाएगी।
नवज्योति, जयपुर। राजस्थान रोडवेज के बेड़े में जल्द ही 590 नई बसें शामिल होंगी। इनके चेसिस के लिए रोडवेज की ओर से टेंडर आमंत्रित किए गए थे, जिनमें दो कंपनियों ने भाग लिया। अब फाइनेंशियल बिड खोली जाएगी। रोडवेज प्रशासन ने नई बसों के चेसिस खरीद के लिए टेंडर आमंत्रित किए थे, जिनमें टाटा और लीलैंड कंपनी ने भाग लिया। इसके बाद बसों की बॉडी बनाने के लिए टेंडर आमंत्रित किए गए। इस टेंडर को संभवतया इसी सप्ताह खोला जाएगा।
अभी केवल 2900 ही बसें
रोडवेज के पास अभी केवल 2900 ही बसें है। ऐसे में कई रूट्स पर बसों का संचालन भी बंद कर दिया गया है। नई बस आने के बाद इन्हें डिपो को आवंटित की जाएगी। इसके बाद इन्हें रूट्स पर चलाया जा सकेगा। वहीं वर्तमान में करीब 800 अनुबंधित बसें भी संचालित हो रही है। उधर, परिवहन विभाग द्वारा हाल ही बसों की कंडम अवधि को बढ़ाया गया है। ऐसे में मार्च में आॅफ रूट हुई करीब एक हजार बसों को पुन: रिपेयरिंग कर रूट पर चलाया जा सकता है। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। इन बसों के रूट्स पर चलने से रोडवेज की आय में बढ़ोतरी होने के साथ ही यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी।

Comment List