दसवीं में पढ़ने वाली नाबालिग बालिका की अश्लील तस्वीर खींचकर किया दुराचार
वायरल करने का डर बता कर बालिका को फिर बुलाया, नहीं जाने पर इंस्टाग्राम पर की फोटो अपलोड
27 अगस्त को पीड़िता खेत पर बकरियां लेने गई तो नाबालिग आरोपी वहां पहुंच गया और उसे उसकी अश्लील फोटो दिखाकर फिर वायरल करने की धमकी देकर जबरन उसके साथ फिर बलात्कार किया और वापस धमकाया कि किसी को बताया तो वह फोटो इंटरनेट पर अपलोड कर देगा।
जहाजपुर। उपखंड क्षेत्र के पंडेर गांव में शर्मसार कर कर देने वाली घटना सामने आई है। जिसमें एक नाबालिग 17 वर्षीय किशोर युवक ने दसवीं में पढ़ने वाली नाबालिग 15 वर्षीय छात्रा के साथ दुराचार किया। इतना ही नहीं दुराचार करने के दौरान नाबालिग किशोर ने नाबालिग बालिका की अश्लील तस्वीरें अपने मोबाइल फोन में खींच ली और वह उसे लगातार जिस्मानी संबंध बनाने के लिए दबाव बनाता था। परेशान छात्रा ने जब उसके पास आने से मना कर दिया तो युवक ने किशोरी की अश्लील खींची गई फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी। इसके बाद नाबालिग छात्रा के परिजनों को उक्त घटना का पता चला। जिस पर पंडेर थाने में पीड़िता की मां ने मामला दर्ज कराया है, जिसकी जांच जहाजपुर थान प्रभारी कर रहे हैं। जहाजपुर थाना प्रभारी राजूराम पलासिया ने बताया कि पीड़ित नाबालिग बालिका की माता ने रिपोर्ट दी, जिसमें बताया कि दो माह पूर्व की घटना है की पीड़ित नाबालिग छात्रा कक्षा 10 में पढ़ती है। पंडेर से पढ़ाई कर वापस अपने गांव जा रही थी कि इसी समय रास्ते में उसकी किताब आरोपी ने छीन ली और अपने घर ले गया। अपनी किताब लेने बालिका उसके घर गई तो उसके साथ वहां दुराचार किया व मोबाइल से अश्लील फोटो खींच लिए और डराया कि किसी को कहा तो फोटो वायरल कर देगा। इस कारण पीड़ित बाल निकालने यह बात किसी को नहीं बताई। रिपोर्ट में बताया कि 27 अगस्त को पीड़िता खेत पर बकरियां लेने गई तो नाबालिग आरोपी वहां पहुंच गया और उसे उसकी अश्लील फोटो दिखाकर फिर वायरल करने की धमकी देकर जबरन उसके साथ फिर बलात्कार किया और वापस धमकाया कि किसी को बताया तो वह फोटो इंटरनेट पर अपलोड कर देगा। इससे नाबालिक छात्रा मानसिक तनाव में रहने लगी। आरोपी नाबालिग युवक ने फिर उसे बुलाया इस पर छात्रा मना कर दिया तो उसने अश्लील फोटो अपने इंस्टाग्राम आईडी पर अपलोड कर दी। इंस्टाग्राम पर छात्र के मिलने जुलने वालों ने फोटो देखी तो उन्होंने परिजनों को इस बात से अवगत कराया। इसके बाद छात्र की मां ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है । जहाजपुर थाना प्रभारी राजूराम पलासिया ने बताया कि आरोपी नाबालिग युवक के खिलाफ बलात्कार पोक्सो व आईटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्जी कर जांच शुरू की गई है। शुक्रवार को पुलिस ने मौका स्थल पहुंचे, वहां से साक्षय जुटाए।

Comment List