फिर बढ़े ईंधन के दाम, जयपुर में पेट्रोल 101.30 रुपए और डीजल 94.50 रुपए प्रति लीटर

फिर बढ़े ईंधन के दाम, जयपुर में पेट्रोल 101.30 रुपए और डीजल 94.50 रुपए प्रति लीटर

पेट्रोल-डीजल के दाम दो दिन के ठहराव के बाद शुक्रवार को एक बार फिर बढ़कर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल 27 पैसे तक और डीजल 30 पैसे तक महंगा हुआ। इससे मुंबई में पेट्रोल 101 रुपए और डीजल 93 रुपए प्रति लीटर के करीब पहुंच गया।

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दाम दो दिन के ठहराव के बाद शुक्रवार को एक बार फिर बढ़कर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल 27 पैसे तक और डीजल 30 पैसे तक महंगा हुआ। इससे मुंबई में पेट्रोल 101 रुपए और डीजल 93 रुपए प्रति लीटर के करीब पहुंच गया। अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के अनुसार मुंबई में पेट्रोल 26 पैसे महंगा होकर 100.98 रुपए और डीजल 30 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 92.99 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 27 पैसे और डीजल की 28 पैसे बढ़ी, जिसके बाद यहां एक लीटर पेट्रोल 94.76 रुपए और एक लीटर डीजल 85.66 रुपए का हो गया है। गत 4 मई से अब तक 18 दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं जबकि शेष 14 दिन कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस दौरान दिल्ली में पेट्रोल 4.36 रुपए तथा डीजल 4.93 रुपए महंगा हो चुका है।

कोलकाता में पेट्रोल 26 पैसे महंगा होकर 94.76 रुपए और डीजल 28 पैसे महंगा होकर 88.51 रुपए प्रति लीटर हो गया है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 24 पैसे और डीजल की 26 पैसे बढ़ी है, जिसके बाद वहां एक लीटर पेट्रोल 96.23 रुपए और एक लीटर डीजल 90.38 रुपए हो गया है। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह 6 बजे से नई कीमतें लागू की जाती हैं।

 

राजस्थान में पेट्रोल 28 पैसे और डीजल 31 पैसे महंगा
राजस्थान में पेट्रोल डीजल के दामों में बेलगाम बढ़ोतरी का क्रम जारी है। शुक्रवार को पेट्रोल 28 पैसे और डीजल 31 पैसे महंगा हो गया है। इसके बाद जयपुर में पेट्रोल 101.30 रुपए और डीजल 94.50 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

Post Comment

Comment List

Latest News

राहुल गांधी ने की मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील  राहुल गांधी ने की मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील 
मतदाताओं से बाहर आने और मतदान करने का आग्रह करते हुए कहा कि अव्यवस्था को दूर करें,  क्योंकि आप असली...
दूसरे फेज में कांग्रेस आलाकमान के फैसलों की परीक्षा, दाव पर दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा 
हैती के प्रधानमंत्री एरियल हेनरी ने दिया इस्तीफा, देश में नई सरकार का मार्ग प्रशस्त 
प्रदेश में बढ़ने लगा गर्मी का असर, सूर्य ने दिखाने लगा रौद्र रूप
मोदी कांग्रेस के ‘न्याय पत्र’ को दे रहे हैं सांप्रदायिक रंग : जयराम
ठगों के मकड़जाल में उलझ रहे हैं लोग, कभी फर्जी पुलिस और ईडी बनकर तो कभी ट्रेडिंग के नाम पर ठगे लाखों रुपए 
दूसरे फेज की आधा दर्जन सीटों पर कांटे की टक्कर, कांग्रेस का अधिक मतदान कराने का प्लान