अपहरण कर 20 लाख की फिरौती मांगने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

बार-बार बदल रहे थे नम्बर प्लेट

अपहरण कर 20 लाख की फिरौती मांगने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

वारदात की सूचना पर तुरंत टीम गठित की गई। टीम ने आस-पास के फुटेज देखे और जांच शुरू की। बदमाशों का कई किलोमीटर तक पीछा किया गया। इस दौरान पता चला कि आरोपी कार की नंबर प्लेट बार-बार बदल रहे हैं।

ब्यूरो/नवज्योति, जयपुर। सांगानेर थाना पुलिस ने रविवार को भरे बाजार भीड़भाड़ वाले छह नंबर बस स्टैंड सांगानेर से हथियारों के दम पर अपहरण कर अपह्रत विकास मीना को छोड़ने की एवज में 20 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन्होंने विकास के दोस्त से व्हाट्सएप कॉल के जरिए फिरौती मांगी थी। पुलिस ने अपह्रत को सकुशल दस्तयाब कर तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस व अपहरण में काम में ली गई कार स्विफ्ट बरामद की है। 
पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि बीती शनिवार को परिवादी प्रताप नगर निवासी विजय चौधरी ने रिपोर्ट दी कि वह और उसका दोस्त विकास मीना पानी का कैम्पर भरने के लिए प्रभुदयाल मार्ग पर गए तो वहां एक स्विफ्ट कार से चार-पांच लोग उतरे और जबरन हथियार लहराते हुए मेरे दोस्त को गाड़ी में पटक कर ले गए। बाद में मुझसे व्हाट्सएप कॉल कर 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी। 

बार-बार बदल रहे थे नम्बर प्लेट
वारदात की सूचना पर तुरंत टीम गठित की गई। टीम ने आस-पास के फुटेज देखे और जांच शुरू की। बदमाशों का कई किलोमीटर तक पीछा किया गया। इस दौरान पता चला कि आरोपी कार की नंबर प्लेट बार-बार बदल रहे हैं। इस पर पुलिस अपहरणकर्ताओं की लोकेशन को चिन्हित कर घेरोली पुलिस थाना घाट जिला टोंक के जंगल में पुलिस ने दबिश दी, जिसमें अपह्रत विकास मीना को दस्तयाब कर तीन अपहरणकर्ताओं सागर उर्फ  दिलखुश गुर्जर (22) मेहंदवास टोंक, दिलखुश गुर्जर (24) रमजानगुंज टोंक  और चन्द्रशेखर नागर (26) नगर फोर्ट टोंक को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि बदमाश फिरौती की रकम वसूलने के लिए विकास को भीलवाड़ा, बिजौलिया, मांडलगढ़, दूनी टोंक लेकर घूमते रहे।  

Post Comment

Comment List

Latest News

जर्जर नहरों से कैसे होगा हरित क्रांति का संचार ? जर्जर नहरों से कैसे होगा हरित क्रांति का संचार ?
नहर से निकलने वाली मुख्य दोनों नहरे अभी भी पूर्णतया क्षतिग्रस्त है । जिससे समय पर उच्च अधिकारियों तथा संवेदक...
Nobel Prize 2024: साहित्य के क्षेत्र में दक्षिण कोरियाई लेखिका हान कांग को मिला सम्मान
कचरे से अटी नहरें, खेतों में कैसे पहुंचेगा पानी?
22 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन राफेल नडाल ने टेनिस से लिया संन्यास, वीडियो के जरिए दी जानकारी
पुष्कर धामी ने हेलिकॉप्टर सेवा का किया शुभारंभ, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा 
जर्जर भवन: दहशत में शिक्षा ग्रहण कर रहे नौनिहाल
बेपरवाही: स्वच्छ भारत मिशन योजना की उड़ रही धज्जियां