
सिर में लाठी मारकर अधेड़ की हत्या करने वाला हत्यारा गिरफ्तार
स्टेशन से उतरकर चन्द्राश चाय की थड़ी के पास पहुंचा तो आरोपियों ने सिर में लाठी मारकर उसकी हत्या कर दी। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस टीमों ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगालकर हत्यारों की पहचान की और जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।
नवज्योति, जयपुर। जगतपुरा रेलवे स्टेशन के पास सिर में लाठी मारकर अधेड़ की हत्या करने वाले हत्यारे को जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी जितेंद्र मीणा गांव रामबास सैंथल दौसा का रहने वाला है। डीसीपी (ईस्ट) ज्ञानचंद यादव ने बताया कि आरोपी गत 21 सितबंर को हिसार-जयपुर ट्रेन में सीट पर बैठने की बात को लेकर खोरा बस्सी निवासी चन्द्राश मीणा से विवाद हो गया था। इस पर आरोपी ने फोन करके साथी हेमराज व अन्य को जगतपुरा रेलवे स्टेशन बुला लिया। स्टेशन से उतरकर चन्द्राश चाय की थड़ी के पास पहुंचा तो आरोपियों ने सिर में लाठी मारकर उसकी हत्या कर दी। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस टीमों ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगालकर हत्यारों की पहचान की और जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। मामले में फरार चल रहे हेमराज व अन्य को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List