कॉलोनी में उत्पात मचाने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

कॉलोनी में उत्पात मचाने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

आरोपी बादल सिंह गांव जघीना भरतपुर और आदित्य शर्मा सारस चौराहा भरतपुर के रहने वाले हैं। दोनों जयपुर में किराए से रह रहे हैं।

नवज्योति, जयपुर। जवाहर सर्किल थाना इलाके में ख्वास जी बाग में सिंधी कॉलोनी में उत्पात मचाकर हवाई फायर करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बादल सिंह गांव जघीना भरतपुर और आदित्य शर्मा सारस चौराहा भरतपुर के रहने वाले हैं। दोनों जयपुर में किराए से रह रहे हैं। डीसीपी (ईस्ट) ज्ञानचंद यादव ने बताया कि बीती 22 सितबंर की रात दोनों आरोपी सिंधी कॉलोनी में किसी काम से आए थे। यहां पर दोनों का गार्ड से विवाद हो गया। इसके बाद दोनों यहां से चले गए और अन्य साथियों को लेकर वापस कॉलोनी में पहुंचे। इस दौरान सभी बदमाश गार्ड व कॉलोनी के लोगों के साथ मारपीट कर गाड़ियों के कांच तोड़ दिए और हवाई फायर करते हुए भाग गए। मामला दर्ज होने पर थानाप्रभारी अरविंद सिंह चारण के नेतृत्व में गठित टीम के कांस्टेबल राजेश कुमार व शांतिलाल ने दोनों बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया। टीम ने दोनों के पास से एक देशी कट्टा, कारतूस और बाइक बरामद की है। मामले में भरत चौधरी उर्फ भोला व अन्य फरार चल रहे है, जिनकी तलाश की जा रही है।

Post Comment

Comment List

Latest News