पार्वती नदी में मछली पकड़ते समय बहे 3 युवक, 20 किमी दूर मिला एक शव
घटना के बाद से ही तीनों युवकों की तलाशी के लिए तीन दिन से एसडीआरएफ की टीमों की ओर से रेस्क्यू आॅपरेशन चलाया जा रहा है।
न्यूज सर्विस/नवज्योति, किशनगंज। किशनगंज बारां सदर थाना क्षेत्र के कल्याणपुरा की ओर पार्वती नदी में शनिवार को मछली पकड़ते समय बहे 3 युवकों की तलाशी को लेकर एसडीआरएफ की टीम लगातार तीसरे दिन सोमवार को भी सर्च आॅपरेशान जारी रहा। इनमें से एक युवक का शव घटनास्थल से करीब 20 किमी दूर रामगढ़ के पास मेहताबपुरा के पास पार्वती नदी में शव क्षत-विक्षिप्त अवस्था में मिला। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने ग्रामीणों की मदद से शव को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। मौके पर ही पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। जिसके बाद परिजनों ने पास में अंतिम संस्कार करवाया।
किशनगंज थानाधिकारी योगेश कुमार शर्मा ने बताया कि राजीव गांधी कॉलोनी बारां निवासी राहुल गुजराती पुत्र उदय सिंह (23)और उसका साथी बंटी पुत्र भंवरलाल जाटव (42), किशन शनिवार को सदर थाना क्षेत्र के कल्याणपुरा में पार्वती नदी में मछली पकड़ने के लिए गए थे, जहां उनके साथ फतेहपुर निवासी बबलू (45) उर्फ श्यामबिहारी भी नदी में मछली पकड़ने के लिए नदी के बीच में तक चले गए थे। इस दौरान तेज बहाव और जलस्तर बढ़ने से युवक बह गए। इस दौरान किशन और नीलू को मशक्कत के बाद तैरकर नदी से बाहर निकला गया, लेकिन राहुल, बंटी और बबलू तेज बहाव में बह गए थे। घटना के बाद से ही तीनों युवकों की तलाशी के लिए तीन दिन से एसडीआरएफ की टीमों की ओर से रेस्क्यू आॅपरेशन चलाया जा रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन तीसरे दिन सोमवार को भी जारी रहा। इस दौरान राहुल गुजराती (23) का शव किशनगंज थाना क्षेत्र के मेहताबपुरा के पास पार्वती नदी में मिला है।
Comment List