3.png)
युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, मौत के कारणों का नहीं चला पता
पुलिस मामले की जांच में जुटी
रात करीब दस बजे उसकी मामी खाना खाने के लिए उसे बुलाने कमरे पर गई तो अंदर से दरवाजा लगा हुआ था।
कोटा। गुमानपुरा थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। युवक मूर्तियां बनाने का कार्य करता था। पुलिस को आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है। फिलहाल पुलिस मृग दर्ज कर जांच में जुट गई है। पुलिस निरीक्षक भपेन्द्र सिंह ने बताया कि सोमवार देर रात को सूचना मिली थी कि बंगाली कॉलोनी में रहने वाले राहुल भट्टाचार्य (24) पुत्र बब्लू भट्टाचार्य अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर लटक गया। पीड़ित परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
मामी खाना खाने के लिए गई बुलाने तब लगा पता
सीआई ने बताया कि रात करीब दस बजे उसकी मामी खाना खाने के लिए उसे बुलाने कमरे पर गई तो अंदर से दरवाजा लगा हुआ था। मामी ने दरवाजा खटखटाया पर अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने पर दरवाजा खोल कर देखा, तो राहुल फंदे पर लटका हुआ था। उसने रोना पीटना शुरू किया तो परिजन आए और उसे तुरंत फंदे से उतर कर निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि राहुल के पिता आरसीसी के ठेकेदार हैं, और वह सुवासरा मध्य-प्रदेश में रहते हैं। मां 24 सितंबर को खाटू श्याम के दर्शन के लिए गई हुई थी। राहुल भट्टाचार्य घर पर अकेला था। मृतक के कमरे में किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिलने से मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया।
Related Posts
3.png)
Post Comment
Latest News

Comment List