गाड़ियों के टायर खोलने वाला चोर गिरफ्तार
कुमार मीना को माल समेत गिरफ्तार किया
इसके कब्जे से स्विफ्ट डिजायर कार, टायर खोलने के उपकरण और बोलेरो के रेडियल टायर व रिम जब्त किए हैं। गिरफ्तार आरोपी अजय कुमार मीणा बांदीकुई दौसा का रहने वाला है।
जयपुर। रामनगरिया थाना पुलिस ने जगतपुरा में रात में खड़ी गाड़ियों के टायर व रिम खोलने वाले हाईटेक चोर अजय कुमार मीना को माल समेत गिरफ्तार किया है। आरोपी दिन में अपनी स्विफ्ट डिजायर कार को टैक्सी के रूप में सरकारी विभाग में चलाता था और इसी से रैकी कर रात को जयपुर शहर में खड़ी गाड़ियों से नए टायर और रिम चोरी करता था। आरोपी ने थाना रामनगरिया, श्याम नगर और मानसरोवर में वारदात की है। इसके कब्जे से स्विफ्ट डिजायर कार, टायर खोलने के उपकरण और बोलेरो के रेडियल टायर व रिम जब्त किए हैं। गिरफ्तार आरोपी अजय कुमार मीणा बांदीकुई दौसा का रहने वाला है।
ललित कुमार मीना ने रिपोर्ट दी कि 24 सितम्बर की रात करीब साढ़े नौ बजे उसके जगतपुरा स्थित मकान के बाहर बोलेरो गाड़ी खड़ी की थी। सुबह देखा तो गाड़ी का शीशा टूटा हुआ था। बोलेरो के पीछे के दोनों टायर और आगे का एक टायर गायब था। इस रिपोर्ट पर टीम ने दबिश देकर अजय कुमार मीणा को तीन टायर रिम के साथ रात को पकड़ लिया।
Comment List