रिंग रोड पर जाम, अंडरपास बने तो मिले राहत

रिंग रोड पर जाम, अंडरपास बने तो मिले राहत

रिंग रोड से जब वाहन दिल्ली रोड की ओर महापुरा तिराहे से मुड़ते है तो वहां कभी-कभी भारी जाम लग जाता है। अजमेर-जयपुर के बीच आवागमन को सुगम बनाने के लिए नेशनल हाईवे होने के बाद भी जयपुर शहर में चौराहों पर जाम की स्थिति रहती है।

ब्यूरो/नवज्योति, जयपुर। शहर में यातायात जाम की स्थिति से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जाम शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों के साथ बाहरी इलाकों में भी लगा रहता है। कुछ ऐसा ही जाम टोंक रोड से अजमेर रोड पर मिलने वाले रिंग रोड पर रहता है। अजमेर रोड स्थित महापुरा तिराहे पर रिंग रोड से आने वाले वाहनों से उस समय जाम की स्थिति बन जाती है, जब टोंक से आने वाले वाहनों को घूमकर दिल्ली रोड या फिर अजमेर रोड की ओर जाना पड़ता है। 

रिंग रोड से जब वाहन दिल्ली रोड की ओर महापुरा तिराहे से मुड़ते है तो वहां कभी-कभी भारी जाम लग जाता है। अजमेर-जयपुर के बीच आवागमन को सुगम बनाने के लिए नेशनल हाईवे होने के बाद भी जयपुर शहर में चौराहों पर जाम की स्थिति रहती है। इसमें मानसरोवर से दिल्ली रोड की ओर जाने वाले तिराहे की स्थिति हो या फिर भांकरोटा मोड़, कमला नेहरू  या फिर मुहाना मोड़ हो, यहां जाम हर वक्त लगा रहता है। दूसरी ओर वाहनों के लगने वाले जाम से जहां वाहन चालकों के समय एवं धन की बर्बादी होती है। वहीं वाहनों से वायु प्रदूषण से स्थानी लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ती है।

अंडरपास बनने से मिलेगी राहत 
महापुरा रोड पर लगने वाले जाम से राहत प्रदान करने के लिए जेडीए वहां अभी तक ना तो अंडरपास ही बन पाया है और ना ही अजमेर रोड़ से दिल्ली रोड़ के बीच बनने वाले रिंग रोड को ही बना पा रहा है। मौके पर क्लोअर लीफ का प्रकरण का निस्तारण नहीं होने से वहां से गुजरने वाले स्थानीय लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय निवासी सुरेश कुमार ने बताया कि मोड़ से ट्रकों को घूमकर वापस दिल्ली और जयपुर की ओर जाना हो तो वहां जाम लग जाता है। ऐसे में एम्बुलेंस सहित अन्य आपातकालीन वाहनों को आने-जाने में मुश्किल होती है। वहीं पवन कुमार ने बताया कि सरकार जब तक यहां अंडरपास नहीं बनाती है तब तक यहां आए दिन जाम लगता रहेगा।  

इनका कहना है
अजमेर रोड पर रिंग रोड से दिल्ली और जयपुर की ओर आने वाले वाहनों को अभी महापुरा कट से घूमना पड़ता है। ऐसे में जाम की स्थिति बनी रहती है। रिंग रोड पर क्लोअर लीफ यानी एक खास तरह का घुमाव के प्रकरण का निस्तारण होने के बाद ही इस समस्या का समाधान हो सकेगा। 
-अशोक चौधरी, डायरेक्टर इंजीनियरिंग, जेडीए

Post Comment

Comment List

Latest News

टनल से सुरक्षित बाहर आए सभी 41 श्रमिक, अस्थाई मेडिकल केम्प में किया जा रहा है स्वास्थ्य प्रशिक्षण टनल से सुरक्षित बाहर आए सभी 41 श्रमिक, अस्थाई मेडिकल केम्प में किया जा रहा है स्वास्थ्य प्रशिक्षण
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद के अंतर्गत, निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में बीते 12 नवंबर दीपावली के दिन से भूस्खलन के कारण...
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जीवन पर आधारित फिल्म मैं अटल हूं इस तारीक को हो रही है रिलीज
सैम बहादुर में इंदिरा गांधी की भूमिका निभाने को लेकर नर्वस थी फातिमा सना शेख
हवामहल के चार और आमेर के दो बूथ पर 90 फीसदी मतदान हुआ
राजस्थान विधानसभा चुनाव : इन सीटों पर महिलाओं के वोट प्रतिशत अधिक रहने के पीछे महिलाओं से जुड़ी योजनाओं का प्रभाव
NATO Foriegn Minister Meeting: मंत्रियों की बैठक ब्रुसेल्स में दो दिवसीय बैठक
खेलों में भी मिले पीएलआई सुविधा..!